उत्तर प्रदेश/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/ – मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के विभिन्न आवासीय योजनाओं के तहत प्लॉटों की ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। पहले दिन 8 प्लॉट का ई-नीलामी हुई। इसमें हैरान करने वाली एक बात यह सामने आई कि वृंदावन के रुक्मणी विहार स्थित 300 वर्ग गज का प्लॉट, जो कि 60 लाख रुपये बेस प्राइज का था। ई-नीलामी में शामिल लोगों ने उसकी कीमत बोली लगाते हुए 30 करोड़ रुपये पहुंचा दी। एमवीडीए के अधिकारियों का भी इसको लेकर सिर चकरा गया। हालांकि माना जा रहा है कि प्लॉट को न बिकने देने की साजिश के तहत ऐसा किया गया है।
इसके अलावा रुक्मणी विहार के 83 नंबर वाला 288 वर्ग मीटर के प्लॉट की कीमत 19 करोड़ 11 लाख रुपये रुपए से अधिक पहुंचा दी गई। इसका बेस प्राइज 58.32 लाख रुपये थी। इसको लेकर विभाग से ही जुड़े लोगों ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया को फेल करने के लिए कुछ लोगों ने अपनी जमानत धनराशि दांव पर लगाते हुए रकम इतनी भर दी कि वास्तविक रूप से लेने वाला आवेदक पीछे हट जाए। कहा यह भी जा रहा है कि ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया को फेल करने के लिए अराजक किस्म के लोगों ने इसमें भाग लिया था।
इन्होंने अपने जमानत धनराशि की परवाह न करते हुए बेहिसाब रेट कोड कर दिए। प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बोली लगाने वाले आवेदक अगर निर्धारित अवधि में तय कीमत नहीं देंगे तो उनकी जमानत धनराशि जब्त कर ली जाएगी। बाकी प्लॉट की नीलामी अब शुक्रवार और उसके बाद 29-30 जुलाई को होगी। सभी प्लॉट के लिए 889 आवेदन हैं।
More Stories
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
“मैंने अपनी को-स्टार को डेट किया है…” विजय देवरकोंडा ने रश्मिका संग अफेयर की अफवाह से उठाया पर्दा
कुमारी शैलजा ने सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र, कर दी बड़ी मांग
CM योगी ने कैबिनेट के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में भी फिल्म को किया टैक्स फ्री
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप