नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म और अप्राकृतिक संबंध बनाने और उसकी अश्लील वीडियो बनाने वाले एम्स के डॉक्टर को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर और उसके बहनोई ने उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई और फिर दोनों ने उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने और उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर डॉक्टर समेत परिवार के 11 लोगों पर विभिन्न संगीन धाराओं में केस दर्ज कर मुख्य आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि राजनगर में रहने वाली युवती ने नारनौल महेन्द्रगढ़ हरियाणा निवासी एम्स के डॉक्टर अमित कुमार यादव, उसके बहनोई हैप्पी यादव, बहन सोनू, मां कृष्णा यादव, बहन वंदना, वंदना के पति, वंदना के ससुर, हैप्पी यादव के पिता सुरेश यादव, ओमपाल यादव, वीरेन्द्र आर्य और हैप्पी यादव के छोटे भाई के खिलाफ कविनगर थाने में संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया था। जिसमें पीड़िता ने अमित कुमार यादव और उसके बहनोई हैप्पी यादव नशीली कोल्डड्रिंक पिला कर दुष्कर्म और अप्राकृतिक सैक्स करने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि अमित और उसके परिजनों ने दहेज में 25 लाख रुपए कैश और स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ दिया। एसीपी का कहना है कि जांच.पड़ताल के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। अमित यादव दिल्ली स्थित एम्स में रेजीडेंट डॉक्टर है। साथ ही उसने एम्स से पीएचडी करने की बात कबूली है।
अमित ने खुद को बताया अविवाहित, शादी डॉट कॉम से नंबर लेकर पिता को कॉल की
दर्ज कराई एफआईआर में पीड़िता का कहना है कि अमित यादव ने शादी डॉट कॉम से नंबर लेकर 11 मार्च को उसके पिता को कॉल की थी। अमित ने घरेलू लडक़ी की मांग रखते हुए उनके पिता से शादी की बात की। अमित ने खुद को एम्स में डॉक्टर और पीएचडी करना बताया। पीड़िता का कहना है कि अमित के बुलावे पर वह और उसके परिजन 26 मार्च को एम्स के हॉस्टल स्थित अमित यादव के कमरे पर मिलने गए। जहां अमित के परिजन पहले से मौजूद मिले। मुलाकात के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे से शादी करने पर राजी हो गए। 27 मार्च को आरोपी पक्ष के लोग पीड़िता के घर राजनगर आए और शगुन देकर रिश्ता पक्का कर गए। दोनों पक्षों ने सहमति से जून 2023 में शादी करने की बात पक्की कर दी। 2 अप्रैल को पीड़िता के परिजन आरोपी अमित यादव के नारनौल हरियाणा स्थित जाकर सगाई कर आए। जिसमें लाखों रुपए खर्च किए गए। आरोप है कि 23 अप्रैल को अमित के परिजन उनके घर आए और दहेज में 25 लाख रुपए व स्कॉर्पियो गाड़ी देने की बात की। यह मांग पूरी होने पर ही उन्होंने शादी करने की बात कही। पीड़िता के परिजनों ने यह मांग पूरी करने में असमर्थता जाहिर की तो वह शादी की तारीख तय किए बिना ही लौट गए। पीड़िता द्वारा यह बात अमित को बताई गई तो उसने अपने एग्जाम का हवाला देते हुए दिसम्बर 2023 में शादी करने और अपने परिजनों को समझाने की बात कही।
पीड़िता को घर में अकेली देख किया दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो
पीड़िता का कहना है कि रिश्ता तय होने के बाद वह अमित के संपर्क में थी। बातचीत के दौरान उसने अमित को बताया था कि 14 मई को उसके परिजन बाहर जा रहे हैं, इस पर अमित अपने बहनोई हैप्पी यादव को लेकर उनके घर आ गया। आरोप है कि दोनों लोग कोल्डड्रिंक लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने नशीला पदार्थ मिला रखा था। यह कोल्डड्रिंक आरोपियों ने उसे पिला दी। जिससे वह बेहोश हो गई। आरोप है कि बेहोशी के दौरान अमित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और हैप्पी यादव ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। होश आने पर पीड़िता ने जब शोर मचाकर विरोध करना चाहा तो आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। आरोप है कि इस वीडियो के जरिए अमित के बहनोई हैप्पी ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि अमित ने उसे ब्लैकमेल कर कई बार अपने हॉस्टल के कमरे में बुलाकर न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि, पोर्न वीडियो दिखाकर उसके साथ अप्राकृतिक सैक्स भी किया।
दुष्कर्म से गर्भवती हुई युवती, सामने आई डॉक्टर के तलाकशुदा होने की बात
पीड़िता का कहना है कि छानबीन के बाद उन्हें डॉक्टर के तलाकशुदा होने की बात पता चली। साथ ही उन्हें पता चला कि अमित की अय्याशी और रंगीन मिजाजी के चलते ही उसका पत्नी से तलाक हुआ था। आरोप है कि अमित और उसके परिजनों ने उसे अविवाहित बताकर रिश्ता तय किया था। आरोपियों के दुष्कर्म के चलते पीड़िता गर्भवती हुई तो डा. अमित यादव ने भोजन में गर्भपात की दवाई मिलाकर दे दी। जिससे पीड़िता का गर्भपात हो गया। आरोप है कि इसके बाद अमित ने पीड़िता से संपर्क तोड़ लिया और शादी करने से मुकर गया। आरोप है कि पीड़िता ने नारनौल हरियाणा के थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन आरोपियों के प्रभाव में पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी