हिसार/ नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- विकास परिषद् वीर शाखा हिसार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में एक लाख रुपए का सहयोग देने का निर्णय लिया है। यह राशि हरियाणा पश्चिम कार्यालय में भेजी जायेगी और हरियाणा पश्चिम सभी शाखाओं से एकत्रित सहयोग राशि को पीएम केयर फंड में भेजेगा। शाखा अध्यक्ष मदनलाल यादव ने बताया कि वीर शाखा की ओर से पहले ही आस पास की झुग्गी झोपड़ी में रह रहे परिवारों या अन्य जरूरतमंद परिवारों को राशन देकर सहायता की जा रही है, जिसके तहत अब तक कुल 55 परिवारों को राशन दिया जा चुका है।
वहीं शनिवार को शाखा सदस्य राजेन्द्र सैनी द्वारा सैक्टर 3 की झुग्गियों में रह रहे 5 परिवारों को राशन किट भेंट की और चन्द्र भान वर्मा ने भी अपने साथियों के साथ सैक्टर 14 में 6 झुग्गियों में परिवारों को दैनिक राशन प्रदान किया। शाखा के अन्य सदस्य भी अपने स्तर पर योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी को लेकर शाखा के 9 सदस्यों ने सरकार द्वारा जारी वेबसाइट पर स्वयंसेवक के रूप में पंजीकरण करवाया है। इसके तहत डॉ सुमन यादव, धर्मपाल गर्ग, डॉ राहुल बंसल, रुचि बंसल, सुरेश गोयल, अनिल कुमार, साहिल महता, गोएंद्र शुक्ला और विजेन्द्र वर्मा जरूरत पडऩे पर प्रशासन को सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। इसके साथ ही शाखा द्वारा जरूरतमदों की सहायता का अभियान जारी रहेगा।
More Stories
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
हरियाणा के पिंजौर में मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन बिल से देश को होगा लाभ’
कुमारी शैलजा ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सिरसा और फतेहाबाद के एंट्री प्वाइंट दुरुस्त करने की की मांग
अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया
“विनेश फोगाट ने गुमशुदा के पोस्टर पर किया पलटवार, कहा- मैं जिंदा हूं, छोटी सोच के कारण विधायक बनने पर हो रही परेशानी”
हुड्डा पर भड़के अनिल विज, कहा- सिर्फ भड़काने और गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं