नई दिल्ली/- चरखी दादरी (हरियाणा पश्चिमी प्रांत): भारत विकास परिषद शाखा चरखी दादरी और माधव शाखा चरखी दादरी द्वारा हरियाली तीज और परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनदीप डालावास जी, अध्यक्ष जिला परिषद चरखी दादरी, और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता एवं नई सोच नई दिशा इंटरनेशनल फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती मंजू बाला जी तथा सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और नई दिशा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार जी को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेखा गुप्ता, प्रांतीय संयोजिका भारत विकास परिषद चरखी दादरी, द्वारा की गई। पत्रकारों से बातचीत में श्री मनोज कुमार जी और श्रीमती मंजू बाला जी ने कहा कि हम विद्या जाखड़ जी, माधव शाखा महिला संयोजिका, का हार्दिक धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमें इस विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि यह संस्था कई वर्षों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिससे आपसी भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा मिलता है और भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है।
समारोह में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक हरियाणवी नृत्य और बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम को हरियाली तीज और परिवार मिलन समारोह के रूप में मनाया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष श्री विनोद कुमार जैन, शाखा सचिव श्री हरीश गर्ग, शाखा वित्त सचिव श्री राकेश गुप्ता, शाखा महिला संयोजिका श्रीमती सरिता डालमिया, माधव शाखा अध्यक्ष श्री संजय गर्ग, माधव शाखा सचिव श्री जितेंद्र गोयल, माधव शाखा वित्त सचिव श्री संदीप जैन, और माधव शाखा महिला संयोजिका श्रीमती विद्या जाखड़ का विशेष योगदान रहा। उन्होंने सभी मेहमानों का स्वागत किया और जलपान की व्यवस्था की।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी