नई दिल्ली/- चरखी दादरी (हरियाणा पश्चिमी प्रांत): भारत विकास परिषद शाखा चरखी दादरी और माधव शाखा चरखी दादरी द्वारा हरियाली तीज और परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनदीप डालावास जी, अध्यक्ष जिला परिषद चरखी दादरी, और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता एवं नई सोच नई दिशा इंटरनेशनल फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती मंजू बाला जी तथा सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और नई दिशा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार जी को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेखा गुप्ता, प्रांतीय संयोजिका भारत विकास परिषद चरखी दादरी, द्वारा की गई। पत्रकारों से बातचीत में श्री मनोज कुमार जी और श्रीमती मंजू बाला जी ने कहा कि हम विद्या जाखड़ जी, माधव शाखा महिला संयोजिका, का हार्दिक धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमें इस विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि यह संस्था कई वर्षों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिससे आपसी भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा मिलता है और भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है।
समारोह में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक हरियाणवी नृत्य और बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम को हरियाली तीज और परिवार मिलन समारोह के रूप में मनाया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष श्री विनोद कुमार जैन, शाखा सचिव श्री हरीश गर्ग, शाखा वित्त सचिव श्री राकेश गुप्ता, शाखा महिला संयोजिका श्रीमती सरिता डालमिया, माधव शाखा अध्यक्ष श्री संजय गर्ग, माधव शाखा सचिव श्री जितेंद्र गोयल, माधव शाखा वित्त सचिव श्री संदीप जैन, और माधव शाखा महिला संयोजिका श्रीमती विद्या जाखड़ का विशेष योगदान रहा। उन्होंने सभी मेहमानों का स्वागत किया और जलपान की व्यवस्था की।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी