
मानसी शर्मा / – भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच कर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत से रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 के पोजिशन हासिल कर ली है। 44 साल के रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने क्वार्टरफाइनल मैच 6-4, 7-6 (7-5) से जीतकर सेमीफाइनल बनाई है।
क्वार्टरफाइनल में दी करारी शिकस्त
दरअसल, ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टरफाइनल मैच में रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन के सामने विपक्षी खिलाड़ी के रूप में अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी थे। लेकिन बोपन्ना और एबडेन नेप्रतिद्वंद्वियों को कोई मौका नहीं दिया और मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को 6-4, 7-6 (7-5) से हार का सामना करना पड़ा।
बन गए विश्व नंबर-1
वहीं इससे पहले रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैट एबडेन ने नीदरलैंड के वेस्ली कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिक की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कूलहोफ और मेकटिक की दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी के खिलाफ 7-6 7-6 से जीत हासिल की। वहीं, अब क्वार्टरफाइनल मैच में रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को 6-4, 7-6 (7-5) से हरा दिया। जिसके बाद अब वो वर्ल्ड नंबर 1 पोजिशन पर पहुंच गए हैं।
More Stories
ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दस लोग घायल
जनता का हंगामा; खाद्यान्न की घटतौली का विरोध, कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन
सोने की तस्करी में राज्य पुलिस अधिकारी की भूमिका, डीआरआई ने अदालत में किए सनसनीखेज खुलासे
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बारे में जो कहा,
दिल्ली में सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान