नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली है और अब टीम T20I सीरीज की तैयारी में जुट गई है। T20I सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में और तीसरा तथा आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
रणजी ट्रॉफी का आगाज 11 अक्टूबर से
इसके साथ ही, 11 अक्टूबर से घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का भी आगाज होगा। दिल्ली ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दिल्ली का पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ के खिलाफ होगा, जबकि दूसरे मैच में दिल्ली की भिड़ंत तमिलनाडु से होगी। सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी है।
कोहली और पंत का नाम क्यों नहीं?
दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के लिए पहले 84 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम शामिल था। लेकिन अब, पहले दो मैचों के लिए घोषित 18 खिलाड़ियों की सूची में इन दोनों का नाम नहीं है। इस पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने कहा है कि रणजी ट्रॉफी के शुरू होते ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त होगी, इसलिए कोहली और पंत को दिल्ली की टीम में शामिल नहीं किया गया है।
दिल्ली का स्क्वाड
पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की कप्तानी हिम्मत सिंह को सौंपी गई है। टीम में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज आयुष बडोनी, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, यश ढुल, मनी ग्रेवाल समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।
टीम में शामिल खिलाड़ी:
- हिम्मत सिंह (कप्तान)
- अनुज रावत (विकेटकीपर)
- आयुष बडोनी
- सनत सांगवान
- ध्रुव कौशिक
- जोंटी सिद्धू
- मयंक रावत
- क्षितिज शर्मा
- प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर)
- सुमित माथुर
- हिमांशु चौहान
- सिमरजीत सिंह / दिविज मेहरा
- रितिक शौकीन
- हर्ष त्यागी
- शिवांक वशिष्ठ
दिल्ली की टीम पूरी तैयारी के साथ रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उतरेगी और अपने प्रदर्शन से एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
4o
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी