
मानसी शर्मा /- अभी हाल ही में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत के साथ भारी जीत मिली है। इस जीत के बाद से ही पार्टी में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। हालांकि चुनाव के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद सीएम चेहरे पर कई कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन अब तक भाजपा की ओर से किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है।
अब तक कई जानकारी सीएम फेस को लेकर सामने आ चुकी है। ताजा जानकारी की बात की जाए तो सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि भाजपा पार्टी शुक्रवार को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश इन तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी। हालांकि सीएम पद पर विराजमान होने के लिए कई चेहरों के नाम इस समय सामने हैं। बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षकों द्वारा तीन राज्यों में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी करने की संभावना है।
इन कयासों के दौर में भाजपा पार्टी कई बैठके करती हुई दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार को एक बार फिर केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। पीएम के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह की यह तीसरी मुलाकात होने वाली है। ऐसे में एक सवाल पर अभी भी संश्य बना है कि पार्टी मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान में वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह जैसे धुरंधरों पर 2024 का दांव लगाएगी या फिर नए सेनापतियों के सहारे लोकसभा की लड़ाई लड़ेगी। वहीं इन सभी दावों के बीच मुख्यमंत्री पद की दावेदार वसुंधरा राजे सिंधिया देर रात दिल्ली पहुंचीं। जहां आज वो पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिल रही हैं।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा