अनीशा चौहान/- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का उम्मीदवार बनाया है। यह फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया, जहाँ सभी सदस्यों ने गहन चर्चा के बाद राधाकृष्णन के नाम पर सहमति जताई। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बताया कि मंगलवार को होने वाली एनडीए संसदीय दल की बैठक में भी राधाकृष्णन की मौजूदगी की संभावना है।
राजनीतिक और संगठनात्मक अनुभव
सी.पी. राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ। उनका राजनीतिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनसंघ से शुरू हुआ। 1970 के दशक में स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने के बाद, वे जनसंघ की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने। 1994 में उन्हें तमिलनाडु भाजपा का सचिव नियुक्त किया गया। 1998 और 1999 में कोयंबटूर से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने कपड़ा, वित्त और सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़ी संसदीय समितियों में सक्रिय भूमिका निभाई। 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने नदियों को जोड़ने और आतंकवाद विरोधी मुद्दों पर 93 दिनों की रथ यात्रा का नेतृत्व किया।
शैक्षिक और प्रशासनिक उपलब्धियां
राधाकृष्णन ने कोयंबटूर स्थित वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई पूरी की। छात्र जीवन में वे टेबल टेनिस चैंपियन और लंबी दूरी के धावक भी रहे। उन्होंने 2023-2024 के दौरान झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया और चार महीने में सभी 24 जिलों का दौरा कर नागरिकों और अधिकारियों से संवाद किया। इसके अलावा, वे तेलंगाना और पुदुचेरी में भी राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं। वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं।
आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख तय की है। नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त और दस्तावेज़ों की जाँच 22 अगस्त को होगी। राजनीतिक और संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाना भाजपा की रणनीतिक तैयारी मानी जा रही है, जिससे उनकी दावेदारी और भी मज़बूत हो गई है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी