
लंदन/शिव कुमार यादव/ – ब्रिटेन में अब सिगरेट पर बैन लग सकता है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस बाबत संकेत भी दे दिये है। ’सरकारी सूत्रों की माने तो ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ऐसे तरीके पेश करने पर विचार कर रहे हैं, जिसके चलते आने वाली पीढ़ी कभी भी सिगरेट नहीं खरीद सकेगी।
द गार्जियन ने शुक्रवार को सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सनक ऐसे उपाय पेश करने पर विचार कर रहे हैं जो अगली पीढ़ी को सिगरेट खरीदने से रोक देंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनक न्यूजीलैंड में पिछले साल घोषित कानूनों के समान धूम्रपान विरोधी उपायों पर विचार कर रहे हैं , जिसमें 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध शामिल है।

2030 है लक्ष्य
ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को ईमेल के जवाब में कहा कि हम अधिक लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं और 2030 तक धूम्रपान मुक्त होने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करना चाहते हैं, यही कारण है कि हमने धूम्रपान की दरों को कम करने के लिए पहले ही कदम उठाए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उन उपायों में मुफ्त वेप किट, गर्भवती महिलाओं को सिगरेट छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक वाउचर योजना और अनिवार्य सिगरेट पैक डालने पर परामर्श शामिल है।
मई में की थी घोषणा
रिपोर्ट में कहा गया है कि विचाराधीन नीतियां अगले साल के संभावित चुनाव से पहले सुनक की टीम की नई उपभोक्ता-केंद्रित मुहिम का हिस्सा हैं। ब्रिटेन ने मई में घोषणा की थी कि वह ई-सिगरेट पर रोक लगाते हुए उस खामी को बंद कर देगा, जिसके तहत खुदरा विक्रेता बच्चों को वेप्स के मुफ्त सैंपल्स दे सकते हैं। जुलाई में इंग्लैंड और वेल्स की अलग-अलग परिषदों ने सरकार से पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों आधारों पर 2024 तक एकल-उपयोग वेप्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा