ब्रिटेन/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- 4 जुलाई को ब्रिटेन में हुए जनरल इलेक्शन में 14 साल से सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ये हार कंजर्वेटिव पार्टी के लिए अब तक की सबसे बड़ी हार है। दरअसल, 650 पार्लियामेंट्री सीटों में कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 121 सीटों पर सिमट कर रह गई वहीं लेबर पार्टी ने 412 सीटों पर जीत हासिल की।
कंजर्वेटिव पार्टी को जिन सीटों पर जीत मिली उसमें बड़ी भूमिका शिवानी राजा की है। हाल ही में उन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी जिसके बाद वो काफी चर्चाओं में आ गई ऐसे में जानना जरूरी है कि आखिर शिवानी राजा हैं कौन?शिवानी राजा भारतीय मूल की निवासी हैं और कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद हैं।वो 29 साल की हैं और अपने परिवार की पहली पीढ़ी हैं जो ब्रिटिश नागरिक हैं। उन्होंने 37 सालों से लेबर पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले लीसेस्टर ईस्ट से लेबर पार्टी का वर्चस्व खत्म कर दिया। शिवानी ने इस क्षेत्र में 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। साल 1970 में शिवानी के माता पिता केन्या से इंग्लैंड के लीसेस्टर आए थे। इनका जन्म 21 जुलाई 1994 में लीसेस्टर में ही हुआ। भले ही शिवानी ब्रिटेन में पली बढ़ी हों लेकिन उन्होंने अपनी संस्कृति नहीं भूली है।
गुजराती परिवार से आती हैं शिवानी
शिवानी एक गुजराती फैमिली से आती हैं और राजनीति के साथ साथ वो अपने फैमिली बिजनेस से भी जुड़ी हुई हैं। इनका पूरा बचपन लीसेस्टर में ही बीता। शिवानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हेरिक प्राइमरी स्कूल और सोअर वैली कॉलेज से की है जिसके बाद उन्होंने डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी से फार्मास्युटिकल और कॉस्मेटिक साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ली।
मिस इंडिया यूके में रहीं सेमी फाइनलिस्ट
ग्रेजुएशन करने के बाद शिवानी ने कई बड़े कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ काम किया फिर साल 2017 में मिस इंडिया यूके में भी पार्टिसिपेट किया जहां पर वो सेमी फाइनल राउंड तक पहुंची थी। वहीं राजनीतिक सफर के बारे में शिवानी ने बताया था कि मैंने गौर किया कि कई सारे लोग सत्ता के काम से नाखुश थे और साल 2022 में लीसेस्टर में दंगे भी हुए थे, जिसको बदलने की चाह लेकर मैंने राजनीति में आने का तय किया।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी