मुंबई/उमा सक्सेना/- सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर मंगलवार को भव्य अंदाज में लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर अभिनेता सनी देओल भावुक नजर आए और अपने दिवंगत पिता, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए उनकी आंखें भर आईं। पिता के निधन के बाद यह पहला मौका था जब सनी देओल किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए।
पिता को याद कर रुंध गया सनी देओल का गला
टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान जैसे ही सनी देओल ने फिल्म का एक दमदार डायलॉग बोलना शुरू किया, उनका गला भर आया और वे खुद को संभाल नहीं पाए। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। वहां मौजूद दर्शकों और मीडिया कर्मियों ने तालियों के जरिए उनका हौसला बढ़ाया। इस भावुक पल ने पूरे माहौल को गंभीर और संवेदनशील बना दिया।
किरदार के लुक में सनी देओल की दमदार एंट्री
इवेंट के दौरान सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ में अपने किरदार के लुक में शानदार एंट्री ली। उनकी मौजूदगी ने मंच पर देशभक्ति और जज्बे का माहौल पैदा कर दिया। सनी देओल ने पिता को खोने के गहरे दुख के बावजूद अपने पेशेवर दायित्व निभाते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसे सभी ने सराहा।
जीप में सवार होकर स्टारकास्ट की अनोखी एंट्री
‘बॉर्डर 2’ के टीजर लॉन्च को यादगार बनाने के लिए पूरी स्टारकास्ट ने खास अंदाज में एंट्री ली। सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी जीप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जीप से उतरने के बाद तीनों कलाकारों ने हाथों में बंदूकें पकड़कर पोज दिए, जिससे फिल्म की देशभक्ति और सैन्य पृष्ठभूमि झलकती नजर आई। स्टेज पर पहुंचते ही अहान शेट्टी ने सनी देओल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
धर्मेंद्र के निधन के बाद पहला सार्वजनिक कार्यक्रम
गौरतलब है कि सनी देओल के पिता और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें 10 नवंबर 2025 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर हो गई थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। बाद में उन्हें घर लाया गया, जहां परिवार और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चलता रहा। 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र का निधन हो गया।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म जल्द होगी रिलीज
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ आगामी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई थी। ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ के मंच पर सनी देओल का भावुक होना सभी के लिए बेहद भावनात्मक क्षण बन गया।


More Stories
आर्यन खान की वेब सीरीज पर फरीदा जलाल की बेबाक राय, क्या बोलीं जाने ?
ग्रहों के खास योग से बदलेगा इन 12 राशियों का भाग्य
जेल में बंद किन्नरों की स्वास्थ्य रिपोर्ट से हड़कंप, सीएम कार्यालय ने दिया अलर्ट
अखंड ज्योति शताब्दी समारोह में अमित शाह का बड़ा बयान
सहारनपुर हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई चौंकाने वाले राज
किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ फिर तेज, पांचवें दिन भी जारी तलाशी अभियान