नई दिल्ली/अनिशा चौहान/- देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार रात दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। इसमें विवेक विहार के बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई। आग के बाद जांच में रविवार शाम कई खामियों का खुलासा हुआ। इन में से एक खुलासा यह भी है कि जिस अस्पताल में शनिवार को आग लगी थी, वहां की एक नर्स पर पिछले दिनों एक नवजात बच्चे को पीटने का आरोप लगा था।

नर्स के खिलाफ इस आधार पर लगाए गए आरोप
बता दें कि इस हॉस्पिटल के मालिक डॉ. नवीन किची को रविवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने 2021 में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। इस मामले में उन पर आरोप था कि अस्पताल की नर्स ने एक नवजात शिशु को पीटा था।उस मामले को लेकर उन्होंने दलील दी थी कि एफआईआर के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केवल नर्स के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। इसलिए एफआईआर में लगाए गए आरोप से उनका कोई लेना-देना नहीं है। बाद में उन्होंने अपनी याचिका वापस लेने का फैसला किया, क्योंकि पुलिस की चार्जशीट में उनका नाम आरोपी या गवाह के रूप में नहीं था।
31 मार्च को ही खत्म हो गया था अस्पताल का लाइसेंस
गौरतलब है कि पुलिस की जांच में एक और बात का खुलासा हुआ है कि राज्य सरकार द्वारा अस्पताल को जारी किया गया लाइसेंस 31 मार्च को समाप्त हो गया था। बीएएमएस डिग्री रखने वाले डॉक्टर नवजात गहन देखभाल का काम संभाल रहे थे। अब आग लगने की घटना कि बात करें तो ये आग 11.30 बजे विवेक विहार पुलिस में लगी थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी। साथ ही फायर विभाग की भी गाड़ियां घटनास्थल पर आई, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया था। इस आग से करीब 12 नवजात शिशुओं को अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान 7 शिशुओं को मृत घोषित कर दिया गया था।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित