
नई दिल्ली/अनिशा चौहान/- देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार रात दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। इसमें विवेक विहार के बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई। आग के बाद जांच में रविवार शाम कई खामियों का खुलासा हुआ। इन में से एक खुलासा यह भी है कि जिस अस्पताल में शनिवार को आग लगी थी, वहां की एक नर्स पर पिछले दिनों एक नवजात बच्चे को पीटने का आरोप लगा था।

नर्स के खिलाफ इस आधार पर लगाए गए आरोप
बता दें कि इस हॉस्पिटल के मालिक डॉ. नवीन किची को रविवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने 2021 में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। इस मामले में उन पर आरोप था कि अस्पताल की नर्स ने एक नवजात शिशु को पीटा था।उस मामले को लेकर उन्होंने दलील दी थी कि एफआईआर के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केवल नर्स के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। इसलिए एफआईआर में लगाए गए आरोप से उनका कोई लेना-देना नहीं है। बाद में उन्होंने अपनी याचिका वापस लेने का फैसला किया, क्योंकि पुलिस की चार्जशीट में उनका नाम आरोपी या गवाह के रूप में नहीं था।
31 मार्च को ही खत्म हो गया था अस्पताल का लाइसेंस
गौरतलब है कि पुलिस की जांच में एक और बात का खुलासा हुआ है कि राज्य सरकार द्वारा अस्पताल को जारी किया गया लाइसेंस 31 मार्च को समाप्त हो गया था। बीएएमएस डिग्री रखने वाले डॉक्टर नवजात गहन देखभाल का काम संभाल रहे थे। अब आग लगने की घटना कि बात करें तो ये आग 11.30 बजे विवेक विहार पुलिस में लगी थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी। साथ ही फायर विभाग की भी गाड़ियां घटनास्थल पर आई, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया था। इस आग से करीब 12 नवजात शिशुओं को अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान 7 शिशुओं को मृत घोषित कर दिया गया था।
More Stories
ऑपरेशन सिंदूर व बीएसएफ जवान की सुरिक्षत वापसी के लिए रक्षा राज्यमंत्री से मुलाक़ात कर दिया धन्यवाद
पाकिस्तान का दावा हमने आतंकवाद से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं
ट्रंप ने कुक को भारत में आई फोन बनाने से किया मना
चलती बस में लगी आग, 2 बच्चों समेत 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत
नेशनल गेम्स विजेताओं को समय पर मिलेगा सम्मान और प्रोत्साहन राशि : अनिल खत्री
पीजीएसडी स्कूल के बच्चे शिक्षा और खेलकूद में रहते हैं अव्वल : बजरंग गर्ग