नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हर साल बैसाखी पर द् ग्रेट रन ऑफ पंजाब के माध्यम से देश व विदेश के लोगों को जोड़ने के लिए आयोजित की जा रही दौड़ में लगातार चैथी बार बी आर जी ग्रुप बहादुरगढ़ के धावक दीपक छिल्लर ने प्रतियोगिता जीत पहला स्थान प्राप्त किया है। बैसाखी रनिंग चैलेंज हर साल द् ग्रेट रन ऑफ पंजाब द्वारा 1 अप्रैल से 13 अप्रैल तक करवाया जाता है जिसमे अलग-अलग राज्यो से रनर भाग लेते है।
इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि रनर को अपनी रन रनिंग ऐप मेे रिकॉर्ड कर के भेजनी होती है। जिसमें रनिंग की दो कैटेगरी बनाई जाती ह।ै एक कैटेगरी मेे रोज कम से कम 13 कि मी और ज्यादा से ज्यादा जितना आप चाहे 13 दिनों तक रोज दौडना होता है जिस खिलाड़ी के 13 दिन मेे ज्यादा कि मी होते है वो फर्स्ट आता है। जिसमें पिछले चार साल से दीपक छिल्लर ने भाग लेकर हर साल पहला स्थान हासिल किया है और बहादुरगढ़ शहर और बी आर जी ग्रुप का नाम रोशन किया है। 2018 मेे दीपक ने 356 कि मी, 2019 मेे 402 कि मी और 2021 मेे 365.3 कि मी रन कर पहला स्थान हासिल किया है। बीआरजी ग्रुप ने दीपक छिल्लर की इस कामयाबी पर बधाई दी है।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?