
बहादुरगढ़/ शिवकुमार यादव/- रनर ग्रुप (बी आर जी ) के एथलीटों ने अलग-अलग शहरों में आयोजित मैराथनों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।दीपक छिल्लर ने बताया कि बित रविवार 23 मार्च को दिल्ली, नोएडा, चरखी दादरी, गुरुग्राम, देहरादून और रेवाड़ी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बी आर जी के धावकों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी अपने नाम किए।

द्वारका हाफ मैराथन – बी आर जी धावकों का जलवा
दिल्ली के द्वारका में आयोजित हाफ मैराथन में बी आर जी के 45 धावकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बिजय सिंह ने 10 किलोमीटर मे पेसर की भुमिका निभाई लोगो को रनिंग ट्रैक पर मोटिवेट किया
बिजय सिंह और बहादुरगढ रर्नस ग्रुप को मोमटो देकर सम्मानित किया गया

10 किमी रेस में विजेता:
महिला 40+ आयु वर्ग मे : किरण नरूला ने प्रथम स्थान अमृत कौर ने तृतीय स्थान
पुरुषो मे
45+ आयु वर्ग मे विजेंदर कुमार ने 10 किलोमीटर मे द्वितीय स्थान
वही 5 किमी रेस में विजेता:
60+ आयु वर्ग मे रणधीर गुलिया ने प्रथम स्थान
45+ आयु वर्ग मे धर्मवीर ने प्रथम स्थान वही राजिंदर पाल ने द्वितीय स्थान
ओपन कैटेगरी मे अब्बास ने तृतीय स्थान हासिल किया

बी आर जी के अन्य धावक:
राजेश कुमार शर्मा,गौरव कुन्तल,अभय टेटे,एंटनी,अमनदीप,संतोष बंसल,संजू सैनी,सयम ,सनी
रोहतास,प्रमोद कुमार,सुनील कुमार,प्रशांत,विजय वरुण,नवीन राणा, राकेश डबास ने सफलतापूर्वक दौड लगाई

वही आई ओ एन कोनट्रीबुसन रन नोएडा मे बी आर जी के 15 धावक मैदान मे उतरे

5 किमी दौड़ के विजेता:
30-40 आयु वर्ग मेचंदन कुमार ने प्रथम स्थान, 50-60 आयु वर्ग मे राजेश कुमार ने प्रथम स्थान
40-50 आयु वर्ग: राजीव ने द्वितीय स्थान
21 किमी हाफ मैराथन मे
60-70 आयु वर्ग: अशोक कुमार ने प्रथम स्थान
10 किमी रेस 18 + ओपन आयु वर्ग: प्रशांत चौधरी ने प्रथम स्थान
1600 मीटर बच्चों की दौड़:
सुनाक्ष ने प्रथम स्थानवही पक्ष ने द्वितीय स्थान हासिल किया
अन्य धावकों ने भी सफलता पूर्वक दौड़ पूरी की, जिनमें शमशेर सिंह प्रमुख रहे।
रेवाड़ी मे शहीदी दिवस पर आयोजित रन में बी आर जी के जूनियर विंग की धाक
बी आर जी के युवा धावकों ने 5 किलोमीटर मे शानदार प्रदर्शन कर नकद पुरस्कार जीते

महिला वर्ग:
हीना फोगाट ने प्रथम स्थान (₹3100 कैश प्राइज)
स्नोवर ने तृतीय स्थान (₹1100 कैश प्राइज)
बालक (14 वर्ष से कम आयु):
साक्ष्य ने प्रथम स्थान (₹1100 कैश प्राइज)
मोक्ष ने द्वितीय स्थान (₹500 कैश प्राइज)
तनय ने तृतीय स्थान (₹500 कैश प्राइज)
सीनियर वर्ग:
अंकुर ने प्रथम स्थान (₹3100 कैश प्राइज)
अमन ने तृतीय स्थान (₹1100 कैश प्राइज),कुणाल ने 5वां स्थान (ट्रॉफी
अन्य प्रतिभागी:
तुषार, ईशांत, मण्यक, विशेष, चिंटू फोगाट, नेहा, भाविका ने सफलतापूर्वक दौड लगाई
रविवार को देहरादून हाफ मैराथन में कर्नल कृष्ण बधवार ने 21 किमी में 50+ आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया
वही टफमैन गुरुग्राम हाफ मैराथन मे बी आर जी के दीपक छिल्लर, किरण छिल्लर,जसवीर जून, शलभ खरे,अरुण विजयरण,रिंकी, सुमित राणा, सुनील सिकरी,आशीष, जितेंद्र सिंह, मनीष, अतुल, सनी राणा, रविता विजयरण, हंसराज, कमल पराशर, नवीन डबास ने भाग लेकर बहादुरगढ की उपस्थिती दर्ज की
वही रविवार शाम को दीपक छिल्लर और डा किरण छिल्लर को खेलो इडिय पैरा एथलीट के प्राइज सेरिमनी के लिए आमन्त्रित किया गया
वहा विजयी धावको को दीपक और किरण ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया
बी आर जी धावकों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब भी कोई दौड़ होगी, वहाँ उनका जलवा होगा! टीम बहादुरगढ़ रनर ग्रुप बी आर जी का मिशन – फिटनेस और खेलों को बढ़ावा देना!
More Stories
श्री अरविन्द महाविद्यालय मालवीय नगर में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
पूर्व अर्धसैनिक प्रतिनिधिमंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात
गृहमंत्रालय का अधिकारी बता करता था ठगी, गिरफ्तार
द्वारका जिला पुलिस ने हत्थे चढ़ा अवैध शराब सप्लायर
बिंदापुर पुलिस ने पकड़ा एक सक्रिय अपराधी
शहीदी दिवस पर 70 वीरांगनाओं को शहीद रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित