बहादुरगढ़/- फिटनेस और रनिंग की दुनिया में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) का नाम अब किसी पहचान का मोहताज़ नहीं रहा। रविवार का दिन BRG धावकों के लिए ऐतिहासिक रहा, जब एक ही दिन द्वारका हाफ मैराथन और ग्रीन यमुना हाफ मैराथन जैसे दो बड़े आयोजनों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बार फिर बहादुरगढ़ का परचम लहराया।
बीआरजी के संयोजक दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार 31 अगस्त को द्वारका हाफ मैराथन – 35 धावकों की शिरकत, कई पदक झटके दिल्ली के द्वारका में आयोजित इस हाफ मैराथन में BRG के कुल 35 धावकों ने हिस्सा लिया। कर्नल कृष्ण बधवार ने 21 किमी दौड़ में अपने आयु वर्ग में पहला स्थान हासिल कर BRG का गौरव बढ़ाया।
वहीं गुलाब ने 21 किमी दौड़ में दूसरा स्थान पाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अशोक कुमार ने 21 किमी (60+ आयु वर्ग) में पहला स्थान प्राप्त कर सीनियर खिलाड़ियों में फिटनेस की मिसाल पेश की।
ब्रह्म प्रकाश मान ने 10 किलोमीटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया
कृष्णा राणा ने महिलाओं में दौड़ में बाज़ी मारते हुए पहला स्थान हासिल कर सबको चौंका दिया। 5 किमी दौड़ में भी BRG धावकों ने धूम मचाई। रणधीर गुलिया ने 60+ आयु वर्ग में पहला स्थान पाया। 15 किलोमीटर में धर्मवीर सेन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।-इसके साथ ही नवनीत , विकास राठी , आकाश, कुलवत सिंह, रविंदर आर्य और परमोद कुमार , सिकंदर लांबा
ने दमदार प्रदर्शन किया। एंटनी,राजपाल चरण सिंह, अमृत कोर ुनील सिकरी और दीपक ने भी दौड़ पूरी कर टीम के मनोबल को ऊँचा किया।
ग्रीन यमुना हाफ मैराथन – महिला और पुरुष वर्ग में शानदार उपलब्धियां
इसी दिन आयोजित वसंत विहार में आयोजित
ग्रीन यमुना हाफ मैराथन में भी BRG धावकों ने अपना जलवा बिखेरा।
किरण नरुला ने महिला वर्ग में तीसरा स्थान हासिल कर महिलाओं में बहादुरगढ़ का नाम रोशन किया।
- पुरुष धावकों में नीरज छिल्लर, सत्यवान डागर, रणधीर सांगवान,सरिता दास और राजेंद्र पाल ने हाफ मैराथन को शानदार तरीके से पूरा किया और फिटनेस का दम दिखाया।
फिटनेस और नशा-मुक्ति का संदेश
टीम BRG के कोर सदस्य बताते हैं कि उनका मक़सद सिर्फ मैराथन में मेडल जीतना नहीं है, बल्कि समाज में “मिशन fit बहादुरगढ़ ” के तहत फिटनेस को बढ़ावा देना और युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देना है। यही कारण है कि देशभर के आयोजनों में BRG धावक लगातार शिरकत कर रहे हैं और बहादुरगढ़ को रनिंग की राजधानी बनाने की ओर अग्रसर हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार