शेरगढ़/राजस्थान/शिव कुमार यादव/- राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान शेरगढ़ के भाजपा विधायक बाबूसिंह राठौड़ का एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें बाबू सिंह एक बीएसएफ जवान को धमकाते व उनके साथ झड़प करते नजर आ रहे है। अब एसपी ग्रामीण ने इस वीडियों पर संज्ञान लेते हुए विधायक बाबू सिंह राठौड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस वीडियों पर लोगों का तो यहां तक कहना है कि जो लोग सत्ता के नशे में देश के जवानों तक का सम्मान नही करते है और उनको डराने व धमकाने का प्रयास कर सकते है तो आम जनता के प्रति उनका व्यवहार कैसा होगा। यह सोचने की बात है। लेकिन अब इस रिपोर्ट के बाद बाबूसिंह की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है।
लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड और एक बीएसएफ जवान के बीच में मामला इतना गरमा गया कि एक दूसरे को धमकाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियों को लेकर विधायक बाबू सिंह राठौड ने अब अपनी बात रखी है।
बाबू सिंह राठौड़ ने बताया बूथ पर क्या हुआ था
बाबू सिंह राठौड़ ने बताया कि कि शेरगढ़ के मतदान केंद्र संख्या 10 नाथडाऊ में 26 अप्रैल की दोपहर 11ः00 तक मतदान का प्रतिशत 10 फीसदी के आसपास था। उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह से ही इस तरह की शिकायतें मिल रही थी। वहां पुलिस और बीएसएफ के जवान महिलाओं को परेशान कर रहे हैं उनसे नया आईडी कार्ड आधार कार्ड लाने के लिए कहा जा रहा था। वहीं करीब दोपहर को 12ः00 के बाद बाबू सिंह राठौड़ खुद वोट करने के लिए जब मतदान केंद्र संख्या 10 पर पहुंचे तो उन्होंने इस बात की शिकायत की तो उनमें से बीएसएफ के एक जवान के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। जिस पर बाबू सिंह राठौड़ के टोकने पर उसने उनके ऊपर बंदूक तान दी, जिसकी शिकायत अधिकारियों से करने पर उसको वहां से हटा दिया गया।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भी वोट डालने से रोका जा रहा था। इस वजह से उन्होंने पहल की। उन्होंने कहा इतनी सी ही बात है इसके अलावा वहां कोई बात नहीं हुई। लेकिन लोगों का कहना है कि वीडियों में कहीं भी जवान द्वारा बंदूक तानने का कोई सीन नही है। और न ही जवान कोई बहस कर रहा है।
ग्रामीण एसपी ने दर्ज किया मामला
अब इस मामले में एसपी ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शिकायत पर विधायक राठौड के खिलाफ प्रथम दृष्टया आईपीसी 189 के तहत रपट डाल दी गई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच हो रही है। बीएसएफ जवान व बीएलओ सहित सभी के बयान दर्ज किए जा रहे है उसके बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी