बिहार/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- बिहार के कुख्यात अपराधी और 2 लाख रुपये के इनामी बदमाश सरोज राय को हरियाणा के मानेसर में पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। बिहार एसटीएफ और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन चलाया। इस एनकाउंटर में बिहार एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है।
सरोज राय पर 30 से अधिक संगीन अपराधों में शामिल होने का आरोप था, जिनमें हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे मामले शामिल हैं। हाल ही में, उसने बिहार के जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा से रंगदारी मांगी थी और उन्हें तथा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद वह पुलिस के निशाने पर आ गया था।
बिहार पुलिस ने सरोज राय की गिरफ्तारी के लिए 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद वह लगातार पुलिस से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में पिछले एक महीने से छापेमारी कर रही थी।
सरोज राय की अपराधिक गतिविधियों का इतिहास काफी लंबा है। जनवरी 2019 में उसके गुर्गे के पास से एके-56 जैसे घातक हथियार बरामद हुए थे, जिनका इस्तेमाल उसने सड़क निर्माण कर रही एक कंपनी के मुंशी की हत्या में किया था। इस मामले में, बिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में वह फरार हो गया था।
सरोज राय की मौत के बाद अब पुलिस ने इस मामले में राहत की सांस ली है, लेकिन उसके अपराधों का सिलसिला पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।


More Stories
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या