बिहार/उमा सक्सेना/- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को एक और बड़ी सौगात दी है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ब्याज माफ़ करने के बाद अब उन्होंने स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस नई योजना के तहत कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय से स्नातक करने वाले युवाओं को प्रति माह एक हज़ार रुपये भत्ता दिया जाएगा।

सात निश्चय योजना का विस्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय कार्यक्रम के तहत पहले से चल रही मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को अब और विस्तारित किया गया है। पहले यह सुविधा इंटर पास युवाओं तक सीमित थी, लेकिन अब इसका लाभ स्नातक उत्तीर्ण युवक-युवतियां भी उठा सकेंगे। योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा जो 20 से 25 वर्ष की आयु वर्ग में हैं, आगे पढ़ाई नहीं कर रहे हैं और वर्तमान में न तो सरकारी या निजी नौकरी में हैं और न ही स्वरोजगार कर रहे हैं। इन युवाओं को अधिकतम दो साल तक यह भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
रोजगार और प्रशिक्षण पर ज़ोर
नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि सरकार की प्राथमिकता हमेशा युवाओं को नौकरी और रोज़गार उपलब्ध कराना रही है। उन्होंने लक्ष्य रखा है कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी से जोड़ा जाएगा। इस दिशा में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के अवसरों के लिए तैयार हो सकें।
गरीब तबके के लिए सहूलियत
मुख्यमंत्री ने हाल ही में 15 अगस्त को भी छात्रों के पक्ष में एक बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा की भारी-भरकम फीस माफ कर दी थी और प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) की फीस केवल 100 रुपये तय कर दी थी। इस फैसले से गरीब और वंचित तबके के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने का सुनहरा अवसर मिला है।
भविष्य सुरक्षित करने की पहल
नीतीश कुमार का कहना है कि इस भत्ते का उद्देश्य केवल आर्थिक राहत देना नहीं, बल्कि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सक्षम बनाना है। उनका मानना है कि इस कदम से बिहार के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर बनेंगे, दक्षता हासिल करेंगे और राज्य व देश के विकास में अहम योगदान देंगे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित