पटना/शिव कुमार यादव/- बिहार को बदलने और विकास की दिशा में ले जाने के लिए बिहार के सिंघम व 2006 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी हिन्दू सेना का गठन किया है। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रवाद सेवा और समर्पण पर काम करेगी और बिहार की जनता की आवाज बनेगी। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी लांडे ने पिछले साल इस्तीफा दिया था।

बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने मंगलवार को राजनीति में कदम रखते हुए अपनी सियासी पारी का ऐलान करते हुए नई राजनीतिक पार्टी ’हिन्दू सेना’ के गठन की घोषणा की। पटना के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रवाद, सेवा और समर्पण के सिद्धांतों पर काम करेगी और बिहार की जनता की आवाज बनने का प्रयास करेगी। यह घोषणा 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई है, जिससे राज्य के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

2006 बैच कैडर के आईपीएस रहे लांडे
2006 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे लांडे ने पिछले साल सितंबर में भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से उनके राजनीति में आने की अटकलें तेज थीं।
अपनी बेबाक और कड़क छवि के लिए मशहूर लांडे को बिहार में ’सिंघम’ और ’सुपरकॉप’ जैसे नामों से जाना जाता है। उन्होंने पटना, पूर्णिया, अररिया और मुंगेर जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में काम करते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी।
’मैं जनता के बीच…’
लांडे ने कहा, “18 साल तक वर्दी में बिहार की सेवा करने के बाद अब मैं जनता के बीच एक नई भूमिका में आना चाहता हूं। हिन्दू सेना पार्टी बिहार को बदलने और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए काम करेगी।“ पार्टी का चुनाव चिह्न खाकी पृष्ठभूमि में त्रिपुंड बताया गया है।
महाराष्ट्र के अकोला जिले में जन्मे लांडे ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद सिविल सेवा में कदम रखा था। बिहार में उनकी पहली पोस्टिंग नक्सल प्रभावित मुंगेर जिले में हुई थी, जहां से उनकी तेज-तर्रार अफसर की छवि बनी। अब लांडे बिहार को बदलने के लिए अपनी सियासी पारी शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होने जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है और पार्टी के गठन की घोषणा के साथ बिहार के सियासी मैदान में कूद गए हैं। अब देखना यह है कि लांडे की हिन्दू सेना बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी या फिर भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू या आरजेडी से गठबंधन करेगी। अभी श्री लांडे ने यह साफ नही किया है। लेकिन आने वाले समय में तस्वीर साफ होने की संभावना है।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन