मानसी शर्मा /- कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। साथ ही बारिश का प्रकोप झेल रहे है। इस बीच खबर सामने आई है कि गुजरात में बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी है। साथ ही शोक भी व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार, गुजरात के अलग-अलग जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। साथ ही बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगा हुआ है। साथ ही राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) ने भी बताया कि गुजरात के विभिन्न हिस्सों से अब तक बारिश से संबंधित कुल 20 मौतें हुई हैं।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक पोस्ट में कहा,कि गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया है। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है।’ भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि सोमवार को बारिश की गतिविधि कम होने की उम्मीद है।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर