नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- अकसर देखने में आता है कि दुर्घटना के वक्त कोई बिरला ही सहायता के लिए आगे आता है। हालांकि पुलिस तो अपना काम करती है लेकिन जनसहयोग ना के बराबर ही होता है। ऐसे में शवों को ले जाना उनके परिजनों के लिए एक गंभीर समस्या बन जाता है। लेकिन अब बाहरी जिला पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक नई पहल शुरू की है जिसमें शांति सेवा संस्थान के सहयोग से जिला उपायुक्त हरेन्द्र सिंह ने दो एम्बुलेंस सेवा शुरू की है जो क्षेत्र में लावारिश व दुर्घटनाओं में मारें गये लोगों के शवों को उनके पैतृक स्थान तक निःशुल्क पंहुचाने में मदद करेगी। इस सेवा से गरीबों को सबसे ज्यादा फायदा पंहुचेगा।
सामुदायिक पुलिस पहल ’अंतिम सफर’ के तहत और ’शांति सेवा संस्थान एनजीओ’ के सहयोग से डीसीपी कार्यालय परिसर, बाहरी जिले में डीसीपी हरेन्द्र सिंह ने दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एंबुलेंस से शवों को निःशुल्क उनके पैतृक स्थान पहुंचाया जाएगा साथ ही लावारिस शवों को मोर्चरी तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर अमित वर्मा, आईपीएस, एडीएल-1 और श्री एस.आर. मीना, एसीपी/मुख्यालय भी उपस्थित रहे। एसीपी मीणा को बाहरी जिला पुलिस की अनुशंसा पर जरूरतमंदों को एंबुलेंस उपलब्ध कराकर मानवता की सेवा के लिए बाहरी जिले के अधिकार क्षेत्र में एनजीओ द्वारा निःशुल्क तैनात किया जाएगा। इन एंबुलेंसों की सेवाओं का उपयोग शवों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचाने के साथ-साथ पीसीआर कॉल के दौरान शवगृह तक लावारिस शवों को पहुंचाने के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर डीसीपी बाहरी जिला श्री हरेन्द्र सिंह ने कहा कि एंबुलेंस सेवा के टेलीफोन नंबर बाहरी जिले के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। इस नेक काम में उनके योगदान के लिए एनजीओ को भी प्रोत्साहित किया गया। ऐसी बातें आम जनता व समाज में मानवता की भावना को मजबूत करने में बहुत आगे तक जाती हैं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी