मानसी शर्मा / – राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा आज शपथ ग्रहण करेंगे। साथ ही सूबे के दोनों डिप्टी सीएम भी इस समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। लेकिन राजस्थान में जिन लोगों का नाम सीएम रेस में सबसे आगे था उन लोगों को पीछे छोड़ते हुए भजनलाल शर्मा को सीएम क्यों बनाना गया। चलिए आपको इस सवाल का जबाव देते है।साथ ही कौन है ये भजनलाल शर्मा के बारे में बताते है।
दरअसल 13 दिसंबर को बीजेपी ने राजस्थान के नए सीएम का ऐलान किया था। भजनलाल शर्मा को राजस्थान का सीएम बनाना गया। वहीं प्रेम चंद्र बैरवा और दीया कुमारी को डिप्टी सीएम पद सौंपा। भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और भाजपा के महामंत्री हैं। बता दें कि पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से उन्हें चुना गया. विधायक दल की बैठक से पहले बड़े नेता पर्ववेक्षकों से मिले थे
कौन हैं भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा का निवास जयपुर के जवाहर सर्किल पर है। वह मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं। वहीं प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैंय़ बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था। वहीं भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081वोटों से शिकस्त दी थी।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर