मानसी शर्मा / – दिल्ली द्वारका में गत रविवार को हुई पोटपुरी चैलेंज में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (बीआरजी) के धावकों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस दौड़ प्रतियोगिता में दिल्ली, गाजियबाद, फरीदाबाद व गुरुग्राम के करीब 35 रनर्स ग्रुप ने हिस्सा लिया, जिसका परिणाम कल शाम को आया
यह दौङ कम्पीटिशन हर साल सभी रनिंग ग्रुप के बीच होता है जिस ग्रुप के सबसे ज्यादा पोडियम होते है उस ग्रुप को विनर घोषित किया जाता है और एक साल के लिए ट्राफी प्रदान की जाती है अगले साल फिर दुबारा नम्बर 1 आना होता है तभी उसी के पास ट्राफी रहेगी नही तो जीतने वाले ग्रुप को चली जाएगी
इस बार बहादुरगढ रर्नस ग्रुप ने ये ट्राफी जीत कर बहादुरगढ शहर के नाम कर दी है और दिल्ली एन सी आर का नम्बर वन ग्रुप बन गया है
पिछले साल बहादुरगढ रर्नस ग्रुप सभी ग्रुपो मे दुसरे स्थान पर आया था इस बार इसमे बीआरजी ग्रुप के 450 धावकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और बीआरजी ग्रुप को पोटपुरी चैलेंज में सबसे ज्यादा रनर्स चैलेंज में भाग लेने के कारण मेक्सिमम पार्टिसिपेशन ट्राफी से नवाजा गया। साथ ही महिलाओ की सबसे ज्यादा भाग लेने के कारण मेक्सिमम महिला पार्टिसिपेशन ट्राफी से नवाजा गया।
साथ ही बच्चो की सबसे ज्यादा भाग लेने के कारण मेक्सिमम चिल्ड्रेन पार्टिसिपेशन ट्राफी से नवाजा गया।
वही 68 धावक ने टोप थ्री मे जगह बनाकर परफार्मेस ट्राफी भी बहादुरगढ के नाम कर दी
सभी ट्राफियो पर बीआरजी ग्रुप ने जीत कर कब्जा किया
ग्रुप के दीपक छिल्लर ने बताया कि इस चैलेंज में धावकों को एक मील, पांच किलोमीटर और 10 किलोमीटर दौड़ लगानी थी, जिसमें बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग सभी आयु वर्ग के धावकों ने हिस्सा लिया। बच्चों के लिए अंडर-14, अंडर-18, ओपन कैटेगरी 18 से 30 और 30 से 40 आयु, 40 से 50 आयु, 50 से 60 आयु, 60 से 70 आयु वर्ग बनाई गई, जिसमें करीब सभी ग्रुपों से 2500 धावकों ने भाग लिया। ओपन कैटेगरी से लेकर आयु वर्ग में सभी दुरी दौङ में बीआरजी ग्रुप के धावकों ने बाजी मारी। डा किरण छिल्लर ने महिलाओ की शक्ति को दिखाते हुए सभी ग्रुप मे से बी आर जी ग्रुप की सबसे ज्यादा महिलाओ का भाग करवाया जिसके कारण ग्रुप को मैक्सिमन महिला पार्टिसिपेशन मोमटो से नवाजा गया
वही जाने माने अल्टारर्नस प्रवीन सांगवान ने बच्चो की शक्ति को दिखाते हुए सभी ग्रुप मे से बी आर जी ग्रुप की सबसे ज्यादा रन मे भाग करवाया जिसके कारण ग्रुप को मैक्सिमन किड्स पार्टिसिपेशन मोमटो से नवाजा गया
पोटपुरी रन में बीआरजी पोडियम सूची
1600 मीटर/1 मील मे महिला वर्ग मे ओपन वर्ग मे अंजलि ने प्रथम स्थान ,खुशबू ने द्वितीय
,नैन्सी ने चौथा स्थान
वही 10 से 14 आयु वर्ग मे
नीतू सिंह ने तृतीय स्थान
14 से 18 आयु वर्ग मे खुशबू ने द्वितीय स्थान नैन्सी ने तृतीय स्थान वही 18 से 30 आयु वर्ग मे
अंजलि ने प्रथम स्थान ,श्वेता ने दुसरा स्थान 40 से 50 आयु वर्ग
मे गीता ने चतुर्थ स्थान ,अरुणा सुमन ने पांचवा स्थान
60 से 70 आयु मे ओमपति ने प्रथम स्थान मीता सरकार ने द्वितीय स्थान 70 प्लस आयु मे
सिमरन ने प्रथम स्थान ,मुनि देवी ने दुसरा स्थान
7 से 10 आयु वर्ग मे
इशिता ने प्रथम स्थान हासिल किया
वही पुरुषो की 1600 मीटर दौड मे आकाश पांचवा स्थान
10 से 14 आयु वर्ग मे दिव्यांशु प्रथम स्थान ,तेजस राज सिंह द्वितीय स्थान 14 से 18 आयु वर्ग मे नवीन द्वितीय स्थान पर
30 से 40 आयु वर्ग मे संदीप प्रथम स्थान पर ,संजय द्वितीय स्थान पर ,40 से 50 आयु मे धर्मवीर सैनी पहला स्थान,
धर्मवीर ने दुसरा स्थान,
तृतीय स्थान, बिजय सिह चौथा स्थान ,अजय कङोल पांचवे स्थान पर
50 से 60 आयु वर्ग मे सुरेंद्र सिंह दलाल ने द्वितीय स्थान ,जगदीश राठी ने तृतीय स्थान डॉ इमरोज़ ने पांचवा स्थान 60 से 70 आयु वर्ग मे जय प्रकाश ने तृतीय स्थान
शैलेश बिदालिया ने पांचवा स्थान
70+ आयु वर्ग मे दिनेश शर्मा ने चोथा स्थान चांद राम ने 5वां स्थान 7 से 10 आयु वर्ग मे
दीपांशु ने प्रथम स्थान ,कुणाल ने तृतीय स्थान
पुरुष की 5 किमी दौड मे खुशवेंदर यादव तृतीय स्थान पर
40 से 50 आयु वर्ग मे
सुरेश कुमार राठी प्रथम स्थान पर
राकेश डबास दुसरे स्थान पर
50 से 60 आयु वर्ग मे
सुरेन्द्र कुमार प्रथम स्थान पर,पंचानन सामल तृतीय स्थान पर,अशोक कुमार चतुर्थ स्थान पर 10 से 14 आयु मे पवन सिंह ने द्वितीय स्थान , विहान छिल्लर ने तृतीय स्थान
महिला वर्ग 5 किमी मे
शिवानी ने द्वितीय स्थान ,महक ने तृतीय स्थान
10 किमी पुरुष मे ओपन मे
सचिन सागर ने प्रथम,सेवा राम ने तृतीय स्थान ,बादल तेवतिया 5वें स्थान पर 14 से 18 आयु वर्ग मे
जय ने तृतीय स्थान 18 से 30 आयु वर्ग मे मनोज ने द्वितीय
30 से 40 आयु वर्ग मे
विक्रम ने चौथा स्थान
60+ आयु वर्ग मे डॉ.राजेश आचार्य 5वें स्थान पर रहे
महिला मे 10 किमी दौड मे
14 से 18 आयु वर्ग मे
करीना ने द्वितीय ,गीतान्शी तृतीय स्थान पर रहे
50 से 60 आयु वर्ग मे
उर्मिला डबास द्वितीय स्थान पर
60 से 70 महिला 1600 मी
ईशवंती देवी ने दुसरा स्थान
30-40 वर्ग मे 5 किमी पुरुष वर्ग मे आशीष कुमार तृतीय स्थान
7 से 10 वर्ष लडकियो मे 1600 मीटर मे अनुपमा ने 5वाँ स्थान
18 से 30 महिला वर्ग मे 10 किमी मे अनुष्का शर्मा चौथा स्थान पर रही
वही 30 से 40 आयु वर्ग में 1600 मीटर दौड मे दुसरा स्थान हासिल किया
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के 65 धावकों ने अलग-अलग कैटेगरी में टाप तीन में अपनी जगह बनाई। सभी को ट्राफी से नवाजा गया। इसी उपलक्ष्य मे बी आर जी पॉइंट पर ढोल के साथ नाचकर ,लड्डू बांटकर सभी टीम बी आर जी के सदस्यो ने खुशी जाहिर की इस मौके पर जगदीश राठी,सुरेंद्र दलाल,सुनिल बेनीवाल,शौकीन,मुकेश दहिया,प्रिसं,अजय कङोल,निर्जन,शरनाम,विनोद राठी,नीरज छिल्लर, विकास राठी,मोहित शर्मा, जयदीप,जयदेव राठी,अजय छिल्लर,ईशवंती,शर्मिला,सोनिया , किर्ती,सुमन,सुनील मलिक,हितेश अहलावत,संदीप, सज्जन सैनी, बह्म प्रकाश मान,अनुराग, सुनील,अमित,यश,पवन,ताराचंद कौशिक,अनिल कुमार,प्रधान,सज्जन ,नीरज छिल्लर,अरुण विजयरण,नवनीत दलाल मौजूद रहे
बहादुरगढ शहर के लोगो ने सबको मिलकर ढेर सारी शुभकामनाए दी और भविष्य मे भी बेहतर प्रदर्शन कर बहादुरगढ शहर का नाम रोशन करने की कामना की
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी