बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने तीन शहरों में वर्ल्ड एब्डोमिनल कैंसर डे पर चलाया जागरूकता अभियान

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 23, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने तीन शहरों में वर्ल्ड एब्डोमिनल कैंसर डे पर चलाया जागरूकता अभियान

-इस अभियान में आई आई ई एम आर और ए बी सी डी टीम रहे प्रमुख सहयोगी -19 मई को दुनिया भर के 25 शहरों में मल्टी सिटी रन और वॉक का किया गया आयोजन

दिल्ली एनसीआर/शिव कुमार यादव/- रविवार को वर्ल्ड एब्डोमिनल कैंसर डे के अवसर पर बहादुरगढ़ और गुड़गांव शहर में रन और वॉक का आयोजन किया गया शहर वासियों को स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए 80 धावकों ने 21 किलोमीटर दौड़कर और बाकी ने वॉक में हिस्सा लेकर समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिया। दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 साल पहले ए बी सी डी टीम ने आई आई ई एम आर द्वारा जागरूकता लाने के लिए एब्डोमिनल कैंसर डे की स्थापना की गई।

           बता दे कि 20 से 50 साल की आयु में यह बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है जिस पर ध्यान ना दिया जाए तो जल्द ही एडवांस स्टेज में पहुंच जाता है। पेट दर्द, बुखार, पेट में पानी भरना, मुंह से खून आना आदि लक्षणों को नजर अंदाज ने करें इलाज के दो से तीन हफ्ते में यदि लक्षण ठीक ना हो तो यह कैंसर की दस्तक हो सकती है ऐसे में एक्सपर्ट को दिखाना चाहिए बी आर जी के डॉक्टर इमरोज़ ने बताया कि 80 से 90 फीसदी कैंसर की वजह अनहेल्दी लाइफस्टाइल है, इनकी वजह से कम उम्र के लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। 100 में से 60 से 70 फीसदी लोग एडवांस स्टेज में डॉक्टर के पास पहुंचते हैं इसलिए जागरूकता की अखल लगातार जलाए रखना जरूरी है।
          भारत देश में मुंबई, बेंगलुरु,जयपुर, दिल्ली, गुड़गांव बहादुरगढ़ जोधपुर, नागपुर भावनगर सहित विदेश मे लंदन, न्यूयॉर्क, नीदरलैंड पूरे विश्व के 26 शहरां में इसका आयोजन किया गया जिसमें बहादुरगढ शहर भी शामिल है। बी आर जी ग्रुप की टीम से दीपक छिल्लर को बहादुरगढ, डा. किरण छिल्लर को गुड़गांव, डा. इमरोज को दिल्ली के लिए अम्बेस्डर बनाया गया।
          गुड़गांव में डा. किरण छिल्लर ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम वही बहादुरगढ़ में दीपक छिल्लर ने बी आर जी प्वाइंट सेक्टर 9 में इस कैम्पेन को किया मेदांता हॉस्पिटल से स्पेशलिस्ट डा. विकास सिंगला को गुड़गांव मे चिफ गेस्ट बुलाया गया। रन और वाक से पहले गुगल मीट द्वारा बहादुरगढ और दिल्ली में डा. सिंगला ने लोगो को जागरूप किया गया बाद मे समाज के लोगो को बहादुरगढ,गुडगाँव, दिल्ली तीनो स्थानो पर सभी प्रतिभागियो द्वारा पेम्पलेट बाट कर जागरूक किया गया। दौड़ और वाक के बाद प्रतिभागियो को टी-शर्ट और मेडल प्रदान किए गए। गुडगाँव की प्रतियोगिता मे बी आर जी से मुन्नी देवी ने 65 $ आयु मे पहला स्थान हासिल किया वही ईशवंती देवी को गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप मे सम्मानित किया गया गुलाब सिह ने दौड मे पहला स्थान हासिल किया। सभी को मोमटो देकर सम्मानित किया गया।
           बहादुरगढ शहर से जगदीश राठी, सुचेत शौकीन, गुलशन, बिजय सिंह, बह्म प्रकाश मान, आर के मोर, परवीन सांगवान, दीपक छिल्लर, गुलाब सिंह, बलजीत, प्रिंस  निकुंज, भोज राज टाक, विनीत सिंह, अंगद सिंह, निरंजन, नवीन राणा, नवनीत सिंह, पुष्कर, सरनाम, जसवीर सिंह जून, अनिल, पवन पंजेठा, अजय कंडोला, सुनील कश्यप, अनुराग सचान, आशीष कुमार, राकेश, तुषार, सुनील, रमेश शर्मा, संदीप शर्मा, तरूण चंदेल, मुकेश दहिया, धर्मवीर, जयदेव राठी, पवन गौतम, नितिन अत्री, बिजय सिंह, धर्मवीर, नरेश शर्मा, सत्यवान मलिक, अमनदीप, मनीष गोदारा, शिव कुमार, जगजीत राठी, शिव, नमित, विकास छिल्लर, नीरज दलाल, सागर ओहलान तथा गुड़गांव से सुमन ठाकरान, कविता खंडेलवाल, इंदु राठी, प्रमिला, शीला, पूनम, रजनी, सविता, मीना, ऊषा, आरती, ज्योति कटारिया, पूनम, सुकंत, हेमलता, सुनंदा दर्गा, मीनू भट, सुनीता ठाकरान, रमा फोगाट, वीना श्रीवास्तव, ⁠रजनी गोयल, मुकेश, लक्ष्मी, ⁠ऊषा, ⁠किशन लोथिया, ⁠सुमन प्रजापति, मधुबाला नायक, नंदिता नायक, ⁠तनवी नायक, सुमन कुमारी, आरुषि वर्मा ने इस कैंपेन में भाग लेकर जागरूपता फैलाई और “अवेयरनेस इज पांवर“ के नारे को बुलंद किया।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox