बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने किया जो जीता वही सिकंदर चैलेंज का आयोजन

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
November 22, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने किया जो जीता वही सिकंदर चैलेंज का आयोजन

-21 दिन के चैलेंज टाइटल के पुरूष वर्ग में नवीन राणा व महिला वर्ग में प्रोफेसर सुषमा सहरावत ने मारी बाजी

बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- बहादुरगढ़ शहर के लोगों के बीच में फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए बहादुरगढ़ रनर ग्रुप ने नोएडा ग्रैंड मैराथन के साथ मिलकर इस साल फिर से तीसरी बार “जो जीता वही सिकंदर चैलेंज“ का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य लोग अपनी जिंदगी में कम से कम एक घंटा अपने शरीर के लिए निकालने का महत्व समझ सके रहा।

कल रविवार को इस चैलेंज का रिजल्ट सेक्टर 9 ए मार्किट में कोफी टेबल पर घोषित कर विजेताओ को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल इसकी अवधि 21 दिन रखी गई जिसमे कम से कम प्रतिदिन 3 किलोमीटर की रनिंग कर के ऐप पर रिकॉर्ड करना था। 21 दिन में सबसे ज्यादा दौड़ करने वाला विजेता बनना था। यह चैलेंज 14 जनवरी से 4 फरवरी तक चला जिसमें 300 प्लस धावकों ने हिस्सा लिया हालांकि 90 धावक ही इस चैलेंज को लगातार 21 दिन कर पाए। सभी सुबह, दोपहर,शाम जब भी उन्हें टाइम मिलता बहादुरगढ सेक्टर 9, एचएल सिटी, सेक्टर 6, हाई स्कूल ग्राउंड और स्टेडियम में अपनी अपनी रनिंग एक्टिविटी रिकॉर्ड करते और भेज देते थे।

चयनीत कोर टीम मेंबर प्रवीन सांगवान, शक्ती राणा, बादल तेवतीया, सुरेंद्र दलाल, सिकंदर लाम्बा, राकेश डबास इनकी एक्टिविटी को जाचते और उनकी रोज की रनिंग एक्टिविटी लीडर बोर्ड पर अपडेट हो जाती। ऐसे में बी आर जी के धावक, परिजनों, पड़ोसियों और दोस्तो ने काफी संख्या में लोगों को भी प्रेरित किया।  

एन जी एम के संस्थापक दीपक ने सभी को ट्राफी प्रदान की। नवीन राणा ने सबसे ज्यादा किलोमीटर करके “टाइटल जो जीता वही सिकंदर“ अपने नाम किया। वहीं गुलाब सिंह दुसरे स्थान पर रहे और तीसरे पायदान पर सरनाम सिंह बघेल रहे। महिला वर्ग में प्रोफेसर सुषमा सहरावत ने पहला, किरण नरूला ने दूसरा और डॉ किरण छिल्लर ने तीसरा स्थान हासिल किया। साथ ही महिलाओं को फिटनेस के लिए मोटिवेट किया। वहीं 50 प्लस आयु वर्ग में ब्रह्मप्रकाश ने पहला, जगदीश राठी ने दूसरा और रणबीर सांगवान ने तीसरा स्थान हासिल किया।

बच्चो मे अक्साईनी ने “राइजिंग स्टार“ का खिताब जीता। एन के शर्मा ने 65 प्लस आयु में रोज 3 किलोमीटर की रन करके “मोटिवेशनल रनर“ का खिताब जीता। नवनीत दलाल ने “कंसिसटेनट रनर“ का टाइटल जीता। वह पिछले 2 साल से रोजाना 5 से 7 किलोमीटर दौड कर लोगों को फिटनेस के लिए जागरूक करते आ रहे हैं।
         21 दिन के चैलेंज में रमेश शर्मा, नीरज छिल्लर ने दो सौ किलोमीटर से ऊपर कर सिल्वर कैटेगरी में, वही पुष्कर, नरेन्द्र जांगडा ने डेढ सौ किलोमीटर से ऊपर कर सिल्वर कैटेगरी में अपनी जगह बनाई।

ब्रोज कैटेगरी मे ग्रीस, रत्नेश, भूषण, नमीत, रोहतास, राकेश छिकारा, राजेश, मेजर कुलवंत, अरुण विजयरण, प्रमोद, प्रवीन, राम, अंकित, प्रदीप, संदीप, वेद, आकाश, अवनेश, राकेश डबास,जयदेव राठी, विकास, धर्मवीर, सतपाल, आदित्य, गौरव, शलभ, अमनदीप, कौशल, अभय टेटे, अनिल शर्मा, तुषार, सुमित यादव, भगत, अमित कादयान, अनिल शरण, अनुराग गोयल, नवीन जैन, अभय श्रीवास्तवा, श्रुति ने अपनी जगह बनाई।
         प्रतिभागी प्रोफेसर सुषमा सहरावत ने बताया कि 5 किलो वजन कम किया। वही प्रदीप की दौड करने की आदत शुरु हुई। अनुराग ने इस चैलेंज से फिर से आत्मविश्वास जागने की बात बताई। पुष्कर और धर्मवीर ने चैलेंज के बाद रोजमर्रा की जिंदगी मे फिटनेस के लिए समय निकालने लगे।
        सभी विजेताओ को ढेर सारी शुभकामनाए दी और समाज मे बहादुरगढ ग्रुप का नारा मिशन फिट बहादुरगढ की नींव को ओर मजबूत किया।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox