नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के बाहरी उत्तरी इलाके में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के दौरान कुख्यात बदमाश आफताब आलम को पुलिस की गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आफताब पर लूट, झपटमारी और हत्या जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
सूचना पर हरकत में आई स्पेशल स्टाफ की टीम
डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी के मुताबिक, गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हथियारबंद शख्स स्कूटी पर सवार होकर नरेला इलाके में घूम रहा है। खबर मिलते ही जिले की स्पेशल स्टाफ टीम सतर्क हो गई और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
मुठभेड़ में चली गोलियां, बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस टीम ने जब जी ब्लॉक नरेला औद्योगिक क्षेत्र के पास संदिग्ध काली स्कूटी को रोकने की कोशिश की, तो बदमाश ने अचानक पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तीन राउंड फायर किए, जिनमें से एक गोली आफताब के दाहिने पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
कई संगीन मामलों में वांछित था आफताब आलम
जांच में खुलासा हुआ कि आफताब आलम जेजे कॉलोनी का रहने वाला है और उस पर लूट, झपटमारी और हत्या जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है।
आगे की जांच में जुटी पुलिस टीम
घटना के बाद पुलिस ने मौके से स्कूटी और हथियार जब्त कर लिए हैं। साथ ही आफताब से जुड़े अन्य अपराधों और उसके नेटवर्क की भी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित