गाजियाबाद/उमा सक्सेना/- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा सुमेरा सोसाइटी के एक फ्लैट में लाल रंग के बैग के अंदर एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान उसी सोसाइटी में रहने वाली दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है, जो किराया वसूलने के लिए अपने दूसरे फ्लैट पर गई थीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं।

किराया लेने गईं, फिर नहीं लौटीं
एसीपी नंदग्राम के अनुसार, दीपशिखा शर्मा अपने पति उमेश शर्मा के साथ ओरा सुमेरा सोसाइटी के एम-105 फ्लैट में रहती थीं। गुरुवार को वह उसी सोसाइटी में स्थित अपने दूसरे फ्लैट पर किराया लेने गई थीं, जहां अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता किरायेदार के रूप में रह रहे थे। देर रात तक जब दीपशिखा घर नहीं लौटीं, तो परिवार और मेड को अनहोनी की आशंका हुई।
तलाशी में बैग के अंदर मिला शव
मेड को शक होने पर वह उस फ्लैट पर पहुंची, जहां दीपशिखा किराया लेने गई थीं। तलाशी के दौरान कमरे में रखा एक लाल रंग का बैग संदिग्ध लगा। जब बैग खोला गया तो उसके अंदर दीपशिखा शर्मा का शव मिला। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
पुलिस जांच में जुटी, किरायेदार हिरासत में
सूचना मिलते ही थाना नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी नंदग्राम ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना की पूरी कड़ी सामने आ सके।
पुलिस ने फ्लैट में रह रहे किरायेदार अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका के परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पूरे घटनाक्रम को हत्या मानकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात से सोसाइटी के लोगों में दहशत का माहौल है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया