
हैल्थ डेस्क/- दुनिया के कई देशों में कोविड-19 संक्रमण फिर से फैलने लगा है। समय के साथ कोरोना पल-पल रंग बदल रहा है। इस वायरस के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं और म्यूटेशन के कारण यह वायरस अपने लक्षण भी बदल रहा है। चीन में कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बीएफ-7 सब-वैरिएंट के मामले अब भारत में भी सामने आए हैं। इसके लक्षण क्या हैं, ये विस्तार से जानिए?
कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना से लोगों को थोड़ी राहत मिली ही थी कि फिर से चीन, जापान, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। मरीजों के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मीटिंग बुलाई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। चीन में कोविड-19 मामलों में उछाल के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के बीएफ-7 वैरिएंट के चार मामले भारत में भी पाए गए हैं। गुजरात में जो 61 वर्षीय एनआरआई महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई ह,ै उसे वैक्सीन की तीन डोज लगी हुई थीं।
कोरोनावायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है और म्यूटेशन के कारण इसके लक्षण भी बदल रहे हैं। कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें वैक्सीनेशन करा चुके लोग भी कोविड पॉजिटिव हो रहे हैं। दरअसल, कई ऐसे लक्षण हैं जिन्हें कोई भी इंसान सामान्य मानकर अनदेखा कर देता है लेकिन वे लक्षण कोरोना के भी हो सकते हैं। यूके की हेल्थ स्टडी ऐप जोए पर संक्रमित हुए लोग अपने लक्षण बताते हैं। इस ऐप पर पिछले कुछ दिनों में संक्रमित लोगों ने कौन से लक्षणों के बारे में बताया है? इस बारे में जान लीजिए.
एक्सप्रेस.को.यूके के अनुसार, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से जोए ऐप लगातार कोविड के लक्षणों के बारे में यह जानकारी दे रहा है कि समय के साथ लोगों में लक्षण किस तरह बदल रहे हैं। हर वायरस की तरह सार्स-कोव-2 कोरोनावायरस जो कोविड-19 का कारण बनता है, फैलने की क्षमता और इसके लक्षणों के कारण म्यूटेट हो रहा है।
आज हम आप सभी को सावधान व सुरक्षित रहने के लिए कोविड-19 के सबसे आम लक्षण बताने जा रहे हैं जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए-
– गले में खराश
– छींक
– बहती नाक
– बंद नाक
– बिना कफ वाली खांसी
– सिरदर्द
– कफ के साथ खांसी
– बोलने में परेशानी
– मांसपेशियों में दर्द
– गंध ना आना
– अधिक बुखार
– कंपकंपी के साथ बुखार
– लगातार खांसी
– सांसों लेने में समस्या
– थकान महसूस होना
– भूख में कमी
– डायरिया
– बीमार होना
अब खास से बहुत आम हो गया है कोरोना
जोए हेल्थ स्टडी के मुताबिक, गंध की कमी और सांस लेने में तकलीफ होना कोविड-19 के बीएफ-7 वैरिएंट के समान लक्षण हैं। कोरोना के अन्य वैरिएंट में भी यह सबसे कॉमन लक्षण था। एनोस्मिया कोविड-19 का एक मुख्य संकेत हुआ करता था लेकिन जिन लोगों को कोविड हो रहा है उनमें से सिर्फ 16 प्रतिशत लोग ही इसे अनुभव कर रहे है।
लक्षण दिखें तो क्या करें?
नेशनल हेल्थ सर्विस का कहना है कि कई लोग पांच दिन बाद भी दूसरों में संक्रमण नहीं फैलाते लेकिन कुछ लोग संक्रमित होने के 10 दिन बाद तक संक्रमण फैला सकते हैं इसलिए जिन लोगों को कोई लक्षण नजर आ रहे हैं उन्हें अनदेखा करने की जगह पांच दिन तक अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए और कम से कम 10 दिनों तक बुजुर्ग-बच्चों या बीमार लोगों से मिलने से बचना चाहिए।
सावधान रहने की जरूरत
हालांकि भारत में कोविड वैक्सीनेशन अभियान पूरी तरह से हो चुका है लेकिन चीन में कोरोना का नया वैरियंट कोहराम मचा रहा है। चीन में फैला वर्तमान कोरोना न केवल चीन के लिए एक दुःखद त्रासदी है, बल्कि वैश्विक आबादी को भी बड़े जोखिम में डाल सकता है। हालांकि भारत में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन हो चुका है जिसमें बुजुर्ग, युवा और कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं इसलिए हमें सावधानी बरतने की काफी जरूरत है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश