देश के अधिकतर राज्यों में इस समय बारिश का मानसून चल रहा है और बारिश के मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। तो वहीं, रोहतक मे डेंगू का खतरा रोजाना बढ़ता जा रहा है। जिले में अभी तक कुल 121 डेंगू केसों में से 69 महज 6 दिनों के अंदर सामने आए हैं। सोमवार को 16 केस सामने आए है। दरअसल, इस मौसम में मच्छरों के पनपने के अनुकूल बना हुआ है। बढ़ते डेंगू के मामलों की वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है।
डेगू केसों मे हुई बढ़ोतरी
दरअसल, रोहतक जिले में मच्छर अपने पैर पसारने लगा है। बीते 6 दिनों की बात करें तो करीब 11 केस रोजाना मिल रहे है। इससे पहले यह आंकड़ा 4 से 6 के आसपास बना हुआ था। सोमवार को जो 16 केस सामने आए है उनमें से 9 केस शहरी 7 केस ग्रामीण इलाकों से सामने आए है। शहर में गढ़ी मोहल्ला, जेपी कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी, जनता कॉलोनी, किला मोहल्ला में एक-एक, इंदिरा कॉलोनी में तीन केस मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र में समर गोपालपुर, आंवल, काहनौर, लाहली, धामड़, सुंदरपुर, पाकस्मा का एक-एक केस शामिल है।
डेंगू का बुखार संक्रमित होता
डेंगू का बुखार संक्रमित होता है और इसके बचाव उपायों के माध्यम से रोका जा सकता है। दरअसल, डेंगू की बुखार स्वयं खुद से ही सही हो जाता है। परंतु कुछ मामलों में ये बुखार काफी भयानक रुप धारण कर लेता है और अस्पताल में भर्ती होने की नौबत भी आ जाती है। आइए जानते हैं कि डेंगू बुखार की अवधि कितने दिनों की होती है इसके अलावा, डेंगू बुखार में कम हुए प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ाने घरेलू उपायों पर भी बात करते हैं।
इतने दिनों तक रहता बुखार
डेंगू बुखार के लक्ष्ण व्यक्ति के शरीर की इम्यूनी सिस्टम की स्थिति और संक्रमण के खतरे पर निर्भर करता है। वैसे आमतौर पर डेंगू बुखार करीब 4 से 10 दिनों तक रहता है। डेंगू के मरीज को तेज बुखार, शरीर में दर्द व रैश और सिर में दर्द जैसे लक्ष्ण महसूस होते है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी