
मानसी शर्मा /- भारतीय सेना के दो अग्निवीरों की जान चली गई है। दरअसल, फायरिंग अभ्यास के दौरान एक तोपखाने का गोला फट गया। इसकी चपेट में आने की वजह से दो अग्निवीरों की जान चली गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये दुखद घटना महाराष्ट्र के नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में हुई है। बता दें, फायर फाइटर्स को नासिक के आर्टिलरी सेंटर में ट्रेनिंग दी जाती है। कल दोपहर अग्निशमन कर्मी आर्टिलरी सेंटर में अभ्यास कर रहे थे। इसी ट्रेनिंग के दौरान फायरिंग करते समय अचानक विस्फोट हो गया। इससे तोपखाना केंद्र में हड़कंप मच गया।
मृतक अग्निवीरों के नाम सामने आए
पुलिस ने भी शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी है। एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि ये घटना गुरुवार की दोपहर नासिक रोड इलाके में ‘आर्टिलरी सेंटर’ में हुई है। परीक्षण के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने के कारण जिन दो अग्निवीरों की मौत हुई है उनके नाम गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) हैं।
अग्निवीरों की मौत पर सुप्रिया सुले ने जताया दुख
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना के बारे में दुख जताते हुए कहा, “नासिक के एक तोपखाने केंद्र में प्रशिक्षण के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की मौत हो गई। ये घटना बेहद दुखद है। इन दोनों जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। हम सभी दोनों जवानों के परिवारों के दुःख में शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय को चाहिए कि वह इन दोनों जवानों को शहीद का दर्जा दे और उनके परिवारों को इसका लाभ दे।”
भारत सरकार की ओर से शुरू की गई अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों में सेवा करने के इच्छुक युवा पुरुषों और महिलाओं को अल्पकालिक सैन्य रोजगार के अवसर प्रदान करती है। दोनों पीड़ित भर्ती के एक ग्रुप का हिस्सा थे जो हाल ही में इस पहल के तहत नासिक आर्टिलरी सेंटर में शामिल हुए थे।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए