
नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- मंगलवार को प्रेम धाम आश्रम के ऑडिटोरियम मैं ह्यूमन केयर इंटरनेशनल संस्था ने भाईचारा एवं सद्भावना समारोह का आयोजन किया। समारोह में प्यार बांटते चलों गीत पर सभी ने मिलकर डांस किया और एक दूसरें पर फूलों की वर्षा की।


समारोह की शुरुआत में ह्यूमन केयर इंटरनेशनल के निदेशक डॉक्टर मैसी ने सभी मेहमानों का सम्मान किया और सबके ऊपर फूलों की बारिश की गई। कार्यक्रम में मीडिया के सभी साथियों का सम्मान किया गया। प्रेम धाम के बच्चों ने देश भक्ति एवं एकता और अखंडता के ऊपर हृदय को छूने वाला नाटक पेश किया। डॉ. मेसी ने ह्यूमन केयर इंटरनेशनल के 40 वर्ष के कामों के बारे में बताया।


समारोह में प्रोफेसर आनंद कुमार वरिष्ठ, समाज शास्त्री प्रोफेसर राम अवतार शर्मा, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित दृष्टिहीन श्रीमती रमा भल्ला जी, शिक्षाविद धर्म बीर सिंह, शिक्षाविद जे सी अरोरा, समाजसेवी अशोक सहरावत, राजीव यादव, विवेक त्यागी भारत विकास संगम दिल्ली, वरुण कथूरिया एवन न्यूज चैनल के संपादक, राजेश शर्मा अध्यक्ष प्रकृति भक्त फाउंडेशन, अख्तर खान फिल्म मेकर, अश्वनी शर्मा प्रकृति भक्त फाउंडेशन, डॉक्टर राम निवास यादव, डॉक्टर फारुकी, श्रीमती नीतू त्यागी समाजसेवी, हैरी दास ह्यूमन केयर इंटरनेशनल, सुशील खन्ना पत्रकार, शिव कुमार संपादक मेट्रो न्यूज़, मुकेश भोगल संपादक समाचार निर्देश, दिलबाग सिंह नीलवाल व सुधाकर भारती के अलावा अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। संस्था के सभी टीचर्स एवं पदाधिकारी भी समारोह में शामिल हुए.। सबने एक साथ मिलकर देश के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया.। इसके बाद प्रीत भोज किया गया और एक दूसरे को विदा किया गया।


More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ