प्रयागराज/उमा सक्सेना/- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां तालाब में डूबने से एक युवक सहित चार बच्चों की जान चली गई। यह दुखद हादसा पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत कुसुआ गांव में बुधवार को घटित हुआ। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तालाब किनारे खेलते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव का एक युवक और तीन बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। बच्चों की उम्र लगभग 10 से 11 वर्ष के बीच बताई जा रही है, जबकि युवक की उम्र करीब 19 वर्ष थी। आशंका जताई जा रही है कि खेलते-खेलते सभी तालाब में उतर गए और गहराई का अंदाजा न होने के कारण डूब गए। तालाब के किनारे कपड़े और चप्पल मिलने से इस आशंका को बल मिला है।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान प्रतीक सोनकर (12), प्रिंस सोनकर (10), प्रियांशु सोनकर (11) और करण सोनकर (19) के रूप में हुई है। सभी मृतक कुसुआ गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं। बच्चों की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सल्लाहपुर पुलिस चौकी और पुरामुफ्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तालाब से शवों को बाहर निकाला गया और पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी। भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने इसे केवल दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका भी जताई है। परिजनों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जाए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर खोजी कुत्ते की मदद भी ली गई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का दावा है कि सच्चाई जल्द ही सामने लाई जाएगी।
गांव में मातम का माहौल
चार युवाओं की एक साथ मौत से कुसुआ गांव में मातम पसरा हुआ है। हर आंख नम है और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सहायता देने की मांग की है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया