मानसी शर्मा /- पाकिस्तान ने जम्मू के अरनिया और आर एस पुरा क्षेत्र में सीज फायर का उल्लंघन किया है। 26 अक्टूबर की रात 8 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में चार नागरिक और एक BSF जवान घायल हो गए। BSF के एक अधिकारी ने PTI को बताया कि पाकिस्तान ने भारत की पांच चौकियों पर फायरिंग की। पाकिस्तान रेंजर्स ने रिहायशी इलाकों में मोर्टार भी दागे, सूत्रों ने बताया। इससे घरों की दीवारें गिर पड़ी।
अधिकारी ने बताया कि घायल युवा को जम्मू के जीएमसी अस्पताल में विशेष इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान ने पिछले 10 दिनों में सीज फायर उल्लंघन की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 17 अक्टूबर को पाकिस्तानी रेंजर्स ने अरनिया सेक्टर में बिना वजह गोलीबारी की थी। जिसमें BSF के दो जवान घायल हो गए थे। 25 फरवरी 2021 के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में सीज फायर का उल्लंघन कर चुका है।
गोलीबारी से पहले पुलिस ने कुपवाड़ा में पांच आतंकवादी मार गिराए
26 अक्टूबर को दिन में कश्मीर के कुपवाड़ा में LOC के पास सुरक्षाबलों ने लश्कर के पांच आतंकी मार गिराए, जिसके बाद पाकिस्तान ने गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पांच AK सीरीज की राइफलों के अलावा बहुत सारे हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) विजय कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली कि कुछ आतंकी माछिल सेक्टर में भारत की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। 25 अक्टूबर से 26 अक्टूबर की दरमियानी रात, केंद्रीय टीम ने LoC के पास सरदारी नार क्षेत्र में ऑपरेशन शुरू किया।
26 अक्टूबर को जॉइंट टीम ने जंगलों में आतंकियों को आते देखा, जो दुर्गम क्षेत्रों का फायदा उठाकर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी करने के बाद इधर-उधर से भी गोलीबारी की गई। लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी मार डाले गए। आतंकवादी को पकड़ लिया गया है और उनके पास से बरामद हथियार पकड़े गए हैं। यह पिछले पांच दिनों में कश्मीर में सुरक्षाबलों की नाकामी की दूसरी घटना है। 22 अक्टूबर को बारामूला के उरी सेक्टर में दो आतंकियों को जवानों ने मारा था। दोनों आतंकी LoC पार करने के लिए बारिश और कम विजिबिलिटी का सहारा लेते थे।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी