बिहार/उमा सक्सेना/- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच सारण जिले के छपरा से हिंसक वारदात की खबर आई है। मांझी विधानसभा सीट से महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस हमले में उनकी स्कॉर्पियो कार के शीशे तोड़ दिए गए। घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।
पहले चरण में 121 सीटों पर 42.31% मतदान
निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। आयोग ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और अब तक किसी बड़े व्यवधान की सूचना नहीं है।
जिलावार आंकड़ों के मुताबिक, गोपालगंज में सर्वाधिक 46.73%, जबकि पटना में सबसे कम 37.72% मतदान हुआ है। अन्य जिलों में मधेपुरा (44.16%), सहरसा (44.20%), दरभंगा (39.35%), मुजफ्फरपुर (45.41%), सारण (43.06%), वैशाली (42.60%), समस्तीपुर (43.03%), बेगूसराय (46.02%), खगड़िया (42.94%), मुंगेर (41.47%), लखीसराय (46.37%), शेखपुरा (41.23%), नालंदा (41.87%), भोजपुर (41.15%), और बक्सर (41.10%) में मतदान दर्ज किया गया।
मतदान बहिष्कार से ग्रामीणों में आक्रोश झलका
भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के कुसुम्ही गांव स्थित बूथ संख्या 175 पर ग्रामीणों ने मतदान प्रक्रिया का सर्वसम्मति से बहिष्कार कर दिया। उनका आरोप है कि गांव में वर्षों से सड़क निर्माण नहीं हुआ है और जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने की कोशिश की, परंतु लोगों ने लिखित आश्वासन मांगा और मतदान से दूरी बनाए रखी।
इसी तरह, मधेपुरा जिले के बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में भी तिलकोरा गांव के मतदाताओं ने सड़क समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। बीडीओ और सीओ के समझाने के प्रयासों के बावजूद लोग मतदान केंद्र नहीं पहुंचे।
बोगस वोटिंग और मतदान केंद्रों पर उल्लंघन के मामले
दरभंगा जिले में बोगस वोटिंग के आरोप में पुलिस ने दो युवकों — केशव कुमार और सौरभ कुमार — को गिरफ्तार किया है। दोनों पर बूथ नंबर 172, लगमा गांव में फर्जी वोट डालने का आरोप लगा।
वहीं वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र में एक युवक को मतदान केंद्र में EVM की फोटो खींचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सात अन्य लोगों को भी अवैध रूप से मतदान केंद्र में प्रवेश करने पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
मशहूर हस्तियों ने किया मतदान, जनता से की अपील
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने अपने पैतृक क्षेत्र बड़हरा विधानसभा के जोकहरी गांव में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि “वोट सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि भविष्य निर्माण की सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने जनता से विकास और शिक्षा के मुद्दों पर मतदान की अपील की।
वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा में अपने परिवार के साथ वोट डाला और कहा कि “हर वोट नए बिहार के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”
राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने भी जनता से अपील की कि बिहार के विकास और रोजगार के लिए महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि “पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई” के संकल्प वाली सरकार ही बिहार को नई दिशा दे सकती है।
सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान
सुबह 11 बजे तक पहले चरण में 27.65% वोटिंग दर्ज की गई थी। उस समय के जिलावार आंकड़ों में बेगूसराय में सर्वाधिक 30.37%, जबकि पटना में सबसे कम 23.71% मतदान हुआ था। आयोग के अनुसार, दोपहर के बाद मतदाताओं की भीड़ में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित