
पश्चिमी बंगाल/- पश्चिम बंगाल में पुलिस द्वारा हर घर तिरंगा बाइक रैली को रोके जाने के बाद विवाद की स्थिति बन गई है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी यह रैली लेकर जा रहे थे। उन्हें नंदीग्राम में रोक दिया गया। पुलिस का कहना है कि इजाजत पदयात्रा की थी बाइक रैली की नहीं, जिसकारण इसे रोकना पड़ा। वहीं रैली रोके जाने से नाराज सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस मुद्दे को देश के गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंचाएंगे।

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी शुक्रवार को हर घर तिरंग बाइक रैली के साथ निकले हुए। लेकिन नंदीग्राम में कोलकाता पुलिस ने उन्हें यह कहते हुए रोक दिया कि पुलिस परमिशन केवल पदयात्रा के लिए दी गई थी न कि बाइक यात्रा के लिए। पूर्व मेदिनीपुर हल्दिया की एडिशनल एसपी श्रद्धा एन पांडेय ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह से बाइक रैली नहीं निकाली जा सकती। एडिशनल एसपी के मुताबिक केवल पदयात्रा की इजाजत ली गई थी।
वहीं इस मामले को लेकर सुवेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल ने कहा कि हर घर तिरंग कोई राजनीतिक या धार्मिक यात्रा नहीं है। न तो यह कोई पब्लिक मीटिंग है। हम बस शांतिपूर्ण तरीके से बाइक रैली निकाल रहे थे। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि सुवेंदु अधिकारी को ऐसा न करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को गृहमंत्री अमित शाह तक लेकर जाऊंगा। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं इसको लेकर गृहमंत्री को मेल करूंगा।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा