पश्चिमी बंगाल/- पश्चिम बंगाल में पुलिस द्वारा हर घर तिरंगा बाइक रैली को रोके जाने के बाद विवाद की स्थिति बन गई है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी यह रैली लेकर जा रहे थे। उन्हें नंदीग्राम में रोक दिया गया। पुलिस का कहना है कि इजाजत पदयात्रा की थी बाइक रैली की नहीं, जिसकारण इसे रोकना पड़ा। वहीं रैली रोके जाने से नाराज सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस मुद्दे को देश के गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंचाएंगे।
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी शुक्रवार को हर घर तिरंग बाइक रैली के साथ निकले हुए। लेकिन नंदीग्राम में कोलकाता पुलिस ने उन्हें यह कहते हुए रोक दिया कि पुलिस परमिशन केवल पदयात्रा के लिए दी गई थी न कि बाइक यात्रा के लिए। पूर्व मेदिनीपुर हल्दिया की एडिशनल एसपी श्रद्धा एन पांडेय ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह से बाइक रैली नहीं निकाली जा सकती। एडिशनल एसपी के मुताबिक केवल पदयात्रा की इजाजत ली गई थी।
वहीं इस मामले को लेकर सुवेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल ने कहा कि हर घर तिरंग कोई राजनीतिक या धार्मिक यात्रा नहीं है। न तो यह कोई पब्लिक मीटिंग है। हम बस शांतिपूर्ण तरीके से बाइक रैली निकाल रहे थे। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि सुवेंदु अधिकारी को ऐसा न करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को गृहमंत्री अमित शाह तक लेकर जाऊंगा। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं इसको लेकर गृहमंत्री को मेल करूंगा।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी