पश्चिमी बंगाल/- पश्चिम बंगाल में पुलिस द्वारा हर घर तिरंगा बाइक रैली को रोके जाने के बाद विवाद की स्थिति बन गई है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी यह रैली लेकर जा रहे थे। उन्हें नंदीग्राम में रोक दिया गया। पुलिस का कहना है कि इजाजत पदयात्रा की थी बाइक रैली की नहीं, जिसकारण इसे रोकना पड़ा। वहीं रैली रोके जाने से नाराज सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस मुद्दे को देश के गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंचाएंगे।

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी शुक्रवार को हर घर तिरंग बाइक रैली के साथ निकले हुए। लेकिन नंदीग्राम में कोलकाता पुलिस ने उन्हें यह कहते हुए रोक दिया कि पुलिस परमिशन केवल पदयात्रा के लिए दी गई थी न कि बाइक यात्रा के लिए। पूर्व मेदिनीपुर हल्दिया की एडिशनल एसपी श्रद्धा एन पांडेय ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह से बाइक रैली नहीं निकाली जा सकती। एडिशनल एसपी के मुताबिक केवल पदयात्रा की इजाजत ली गई थी।
वहीं इस मामले को लेकर सुवेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल ने कहा कि हर घर तिरंग कोई राजनीतिक या धार्मिक यात्रा नहीं है। न तो यह कोई पब्लिक मीटिंग है। हम बस शांतिपूर्ण तरीके से बाइक रैली निकाल रहे थे। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि सुवेंदु अधिकारी को ऐसा न करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को गृहमंत्री अमित शाह तक लेकर जाऊंगा। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं इसको लेकर गृहमंत्री को मेल करूंगा।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी