• DENTOTO
  • पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    May 2025
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031  
    May 7, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना

    -पत्रकारों की आवाज बनकर गरजी श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल"

    हरियाणा/ हिसार/ राजेश सलूजा/- पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के आह्वान पर नई दिल्ली जंतर मंतर पर आयोजिय एक दिवसीय महाधरने में बीएसपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले पत्रकारों के लिये सुरक्षा कानून लाने का जो वादा किया था उसे जल्द पूरा करें। उक्त जानकारी देते हुए बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. इन्दु बंसल ने बताया कि आज नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिवसीय महाधरना को बीएसपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय सहित देश भर से आए वरिष्ठ पत्रकारों व बीएसपीएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

    इस महाधरने में देशभर के पत्रकारों की आवाज बन कर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष व बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ इन्दु बंसल सरकार पर गरजी और विभिन्न महत्वपूर्ण 10 सूत्रीय मांगों को लेकर भारत सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया।

    डॉ बंसल ने बताया कि इन प्रमुख मांगों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना ,स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किया जाए,रेलवे कंसेशन सेवाएं पुनः बहाल करना,अधिस्वीकृत पत्रकारों को टोल शुल्क से मुक्त किये जाने सम्बन्धी मांग, पत्रकार आवास योजना पूरे देश में समान रूप से लागू की जाए,पत्रकार हत्या के मामलों की फास्ट ट्रैक जांच – इन मामलों में विशेष अदालतों द्वारा ट्रायल की व्यवस्था करने की मांग रखी गई। पत्रकारों पर दर्ज झूठे मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए समिति बनाई जाए, यूट्यूबर्स और अन्य डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए अलग – अलग नई नीति बनाई जाने, मध्यम व छोटे अखबारों के विकास के लिए उन्हें जीएसटी से छूट दिये जाने,डीएवीपी और आईपीआरडी में पत्रकार संघ के प्रतिनिधित्व को अनिवार्य करने की मांग रखी गई।

    राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. इन्दु बंसल ने बताया कि इस महाधरना को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन (झारखंड), उपाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा (आंध्र प्रदेश), संगठन सचिव गिरधर शर्मा(उत्तराखंड ) राष्ट्रीय सचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी(मध्य प्रदेश) चंदन मिश्रा( झारखंड ),राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती एस.एस.नसरीन (पश्चिम बंगाल), श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष व बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. इंदु बंसल (हरियाणा), तमिलनाडु के पी. रविंद्र चंद्रन सहित विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया। डॉ बंसल ने बताया कि महाधरने के इस अवसर पर
    मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ अरुण सक्सेना, महासचिव महेंद्र शर्मा,छत्तीसगढ़ यूनिट के अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी, उत्तर प्रदेश यूनिट से शिबू निगम, मुन्ना त्रिपाठी, जयद वाजपेई,पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष शैलेश्वर पांडा, बानी व्रत करार, सुभाशीष पाल, मनोज शाह, स्वप्न करार,तमिलनाडु के पी रवि चंद्रन, मुन्नू स्वामी, गांधी गणेशन, राजस्थान यूनिट से राजेंद्र शर्मा, आरके जोशी, कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई,बिहार के संजीव जायसवाल, नंदन झा, झारखंड से राजीव मिश्रा, जावेद इस्लाम, अरविंद ठाकुर, जगदीश सलूजा, सहित विभिन्न राज्यों के हजारों पत्रकारों ने धरने में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे सफल बनाया।

    श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष व बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. इन्दु बंसल ने बताया कि इस दौरान भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी सौंपा है जिस में पत्रकारों की सुरक्षा,अधिकार और उनके विकास से संबंधित मुद्दों पर शीघ्र कदम उठाने की मांग की गई।

    डॉ बंसल ने बताया कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ सहित देशभर के पत्रकारों का यह महाधरना पत्रकारों की एकता और उनके अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
    डॉ बंसल के कहा कि इस महाधरने को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों जिनमें संजय प्रजापति राष्ट्रीय महासचिव एनसीपी, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कविता वर्मा, आमआदमी पार्टी, लोक समाज पार्टी, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव , भारतीय किसान यूनियन के राजेश अग्रवाल,भाजपा सांसद मनीष जायसवाल, कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत , टीएमसी सांसद अरूप चक्रवर्ती, कश्मीर से नेशनल कांफ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहल्ला मेहंदी ने अपना समर्थन दिया।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox