मानसी शर्मा /- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। रिपोर्ट के मुताबिक तेजस का लाइफटाइम कलेक्शन 10 करोड़ के करीब रहा है। कुल मिलाकर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में 5 दिनों में बनी यह फिल्म अब तक 4.50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 5 दिनों में 6 करोड़ रुपये से थोड़ी कम कमाई की है। इसी बीच कंगन का एक बयान चर्चा में आ गया है। आपको बता दें कि कंगना ने एक वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इंदिरा गांधी के पर हुए कमेंट का कंगना ने दिया करारा जवाब
दरअसल, पंजाबी सिंगर शुभी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भीड़ को हुडी दिखाती नजर आ रही हैं। इस हुडी पर पंजाब के नक्शे पर इंदिरा गांधी की हत्या की तारीख लिखी हुई थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी सिंगर पंजाब का नक्शा पोस्ट कर विवादों में आ चुके हैं। इस पर कंगना ने कहा कि एक बुजुर्ग महिला की कायरतापूर्ण हत्या का जश्न उन लोगों ने मनाया, जिन्हें उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए तैनात किया था।
‘यह बहादुरी का काम नहीं बल्कि कायरता का शर्मनाक कृत्य है’
उन्होंने आगे कहा कि जब आप पर सुरक्षा का भरोसा किया जाता है, लेकिन आप उस भरोसे और भरोसे का फायदा उठाते हैं और उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल करके उन लोगों को मार देते हैं जिनकी रक्षा की जानी चाहिए, तो यह बहादुरी का नहीं बल्कि कायरता का काम है। यह एक शर्मनाक कृत्य है। कंगना ने आगे लिखा, ”एक बुजुर्ग महिला जो निहत्थी और अनजान थी, उस पर ऐसे कायरतापूर्ण हमले पर शर्म आनी चाहिए, एक महिला जो लोकतंत्र की चुनी हुई नेता थी, यहां महिमामंडन करने के लिए कुछ भी नहीं है, शुभम जी। शर्म करो!!!”


More Stories
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
प्रोकेम स्लैम में BRG का ऐतिहासिक परचम, 24 धावकों ने बढ़ाया बहादुरगढ़ का गौरव