न्यूयॉर्क/उमा सक्सेना/- टैक्सीवे पर हुआ हादसा , अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ला गार्डिया हवाई अड्डे पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। टैक्सीवे पर डेल्टा एयरलाइंस की सहायक कंपनी एंडेवर एयर द्वारा संचालित दो छोटे विमान आपस में टकरा गए। अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना रात करीब 9:58 बजे उस समय हुई, जब एक विमान उतरकर गेट की ओर जा रहा था और दूसरा उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि एक विमान का पंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक फ्लाइट अटेंडेंट घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।यात्रियों की सुरक्षित निकासी और राहत व्यवस्थादोनों विमानों में कुल 90 से अधिक लोग सवार थे। उड़ान 5047 में 57 यात्री और चार क्रू मेंबर थे, जबकि उड़ान 5155 में 28 यात्री और चार क्रू सदस्य मौजूद थे। टक्कर के तुरंत बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर शटल बसों से टर्मिनल तक पहुंचाया गया। एयरलाइन ने जिन यात्रियों को ज़रूरत थी, उनके लिए होटल में रुकने की व्यवस्था की और अगली सुबह नई उड़ानों की बुकिंग कराई। यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ दिखा कि टक्कर के बाद विमान के पंख का बड़ा हिस्सा टूट गया।
डेल्टा एयरलाइंस का बयान
एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा कि यह धीमी रफ्तार की टक्कर थी और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। हादसा एंडेवर एयर की दो उड़ानों के बीच हुआ— उड़ान 5047 शार्लेट (नॉर्थ कैरोलिना) से आ रही थी और उड़ान 5155 रोअनोक (वर्जीनिया) के लिए रवाना होने वाली थी। बयान में कहा गया कि हमारे लिए सबसे पहली प्राथमिकता यात्रियों और क्रू की सुरक्षा है। हम हवाई अड्डा प्रशासन और जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।
हवाई अड्डे के संचालन पर असर नहींला गार्डिया हवाई अड्डे ने जानकारी दी कि इस टक्कर का हवाई यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और बाकी सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होती रहीं। हादसे की जांच के लिए प्रशासन और विमानन प्राधिकरणों ने संयुक्त टीम गठित की है।


More Stories
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि