काठमांडू/उमा सक्सेना/- नेपाल की राजधानी काठमांडू और कई अन्य जिलों में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में घुसकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं। स्थिति को काबू में करने के लिए प्रशासन ने राजधानी सहित कई जिलों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

सोशल मीडिया बैन हटने के बाद फिर भड़का आक्रोश
नेपाल सरकार ने हाल ही में हिंसक प्रदर्शनों के बाद लगाए गए सोशल मीडिया प्रतिबंध को हटाने का एलान किया था। यह घोषणा सूचना और प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने की थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि पाबंदी हटने से हालात सामान्य होंगे, लेकिन इसके उलट मंगलवार सुबह से ही प्रदर्शनकारी फिर सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा है। उनका आरोप है कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है और आम जनता की आवाज दबा रही है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
नेपाल की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि नेपाल में हो रही हिंसा और युवाओं की मौत से भारत दुखी है। मंत्रालय ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और नेपाल सरकार से सभी पक्षों से संयम बरतने व बातचीत के जरिए मुद्दे सुलझाने की अपील की।
साथ ही भारतीयों से कहा गया है कि वे स्थानीय प्रशासन के आदेशों और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें।

काठमांडू में कर्फ्यू लागू
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए काठमांडू जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह 8:30 बजे से पूरे शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू का आदेश दिया। अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और हिंसा की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने बल्खू इलाके में नेपाली कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर धावा बोला और बाहर खड़ी एक ट्रैफिक पोस्ट को आग के हवाले कर दिया।
सड़कें जाम और संसद के बाहर विरोध
नेपाली मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के बाहर और कलंकी इलाके समेत कई स्थानों पर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए ऐलान किया कि वे तब तक आंदोलन जारी रखेंगे जब तक प्रधानमंत्री ओली इस्तीफा नहीं देते। प्रदर्शनकारियों में शामिल एक छात्र नेता ने कहा कि बीते दिनों हुई झड़पों में कई युवाओं की मौत हो चुकी है, और अब सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का समय आ गया है

नेपाल में हालात तनावपूर्ण
सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच जारी टकराव ने नेपाल की राजनीतिक स्थिति को और अस्थिर कर दिया है। सोशल मीडिया बैन हटाने के बावजूद हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं। राजधानी समेत कई हिस्सों में तनाव का माहौल है और कर्फ्यू के चलते सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका