नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नूंह/शिव कुमार यादव/- नूंह में लगातार चौथे दिन सोमवार को भी प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई जारी थी। यहां अवैध निर्माण गिराए जा रहे थे। प्रशासन का कहना है कि इनमें रहने वाले हिंसा में शामिल थे। लेकिन इसी बीच हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद राज्य सरकार के बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट का आदेश आते ही डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई से रोक दिया। सरकार की डिमोलिशन ड्राइव का हाईकोर्ट ने सुओ-मोटो लिया था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया ने रोक के आदेश दिए।
नूंह में पिछले 4 दिन से तोड़फोड़ की कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान 753 से ज्यादा घर-दुकान, शोरूम, झुग्गियां और होटल गिराए जा चुके हैं। प्रशासन ने इन्हें अवैध बताते हुए कहा कि इनमें रहने वाले 31 जुलाई की हिंसा में शामिल थे। नूंह में अब तक प्रशासन ने 37 जगहों पर कार्रवाई कर 57.5 एकड़ जमीन खाली कराई। इनमें 162 स्थायी और 591 अस्थायी निर्माण गिराए गए। नूंह शहर के अलावा पुन्हाना, नगीना, फिरोजपुर झिरका और पिंगनवा जैसे इलाकों में भी अतिक्रमण हटाए गए।
कल प्रशासन ने हिंसा के दिन जिस 3 मंजिला सहारा होटल से पत्थरबाजी की गई, उसे भी गिरा दिया था। प्रशासन का कहना है कि होटल मालिक को सब पता था, लेकिन उसने दंगाईयों को पत्थर इकट्ठा करने से नहीं रोका।
गुरुग्राम में आधी रात धार्मिक स्थल को आग लगाई
गुरुग्राम में रविवार रात अज्ञात लोगों ने एक धार्मिक स्थल को आग लगा दी। सोमवार सुबह इसका पता चला। धार्मिक स्थल के केयरटेकर घसीटाराम ने कहा कि खंडसा गांव की इस मजार से रविवार रात साढ़े 8 बजे हम घर लौटे। आधी रात करीब डेढ़ बजे उन्हें कॉल कर आग लगाने की सूचना दी गई। घसीटा राम ने वहां पहुंचकर लोगों की मदद से आग बुझाई। सेक्टर 37 पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
घसीटा राम ने कहा कि धार्मिक स्थल के अंदर का प्रसाद समेत सारा सामान जल गया। उन्हें पता चला कि ये वारदात 5-6 युवकों ने की। घसीटा राम ने सवाल भी उठाया कि गुरुग्राम में धारा 144 लागू है। इसके बावजूद इस तरह की वारदात हो गई। इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। प्रशासन को सख्ती करनी चाहिए।
नूंह में कर्फ्यू में ढील बढ़ी
नूंह में हिंसा के बाद कर्फ्यू में ढील बढ़ने लगी है। सोमवार को प्रशासन ने सरकारी ऑफिस, बैंक-एटीएम खुलने की छूट दे दी है। हालांकि बैंक और एटीएम सुबह 11 बजे से 3 बजे तक ही खुलेंगे। कर्फ्यू में छूट का समय अब सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि सरकारी ऑफिस या बैंक-एटीएम जाने के लिए लोग पहचान पत्र दिखाकर जा सकते हैं।
नूंह में 8 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। पलवल में आज यानी 7 अगस्त रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद किया गया है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भी तनावपूर्ण हालात को देखते हुए रविवार देर रात इंटरनेट बंद कर दिया गया। जो आज रात 12 बजे तक बंद रहेगा।
नूंह से सटे पलवल जिले में एक हफ्ते से बंद स्कूल और दूसरे शिक्षण संस्थान खुल गए हैं। हालांकि सरकारी स्कूलों में बच्चे काफी कम गिनती में पहुंचे हैं। यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
कांग्रेस विधायक से अतिरिक्त सुरक्षा वापस ली, 2 गनमैन रहेंगे
नूंह के फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान से सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा वापस ले ली है। हालांकि, उनके पास बतौर विधायक प्रोटोकॉल के तहत 2 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। सिक्योरिटी हटाने को लेकर मामन खान ने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि नूंह के दूसरे कांग्रेस विधायकों ने भी मोनू मानेसर को लेकर बयानबाजी की थी, लेकिन सुरक्षा में कटौती सिर्फ उनकी हुई। हरियाणा सरकार जानबूझकर उन्हें टारगेट कर रही है।
नूंह हिंसा के बाद आप नेता पर हुई मर्डर की एफआईआर
नूंह हिंसा के दौरान गुरुग्राम के प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों पर हत्या की एफआईआर दर्ज की है। यह केस गुरुग्राम के सोहना में दर्ज कराया गया है। जावेद पर दर्ज एफआईआर में शिकायत करने वाले पवन ने बताया- 31 जुलाई की रात 10.30 बजे हम कार में नूंह से सोहना जा रहे थे। बीच में नूंह पुलिस ने मदद करते हुए हमें केएमपी हाईवे तक छोड़ा। हमें कहा कि आगे रास्ता साफ है, निकल जाओ। हम निरंकारी कॉलेज के पास पहुंचे तो वहां 150 लोग खड़े थे। उनके हाथ में पत्थर, लोहे की रॉड और पिस्टल थे। वहां जावेद भी था। उसके कहने पर उग्र भीड़ ने हम पर हमला कर दिया। जावेद ने कहा कि इन्हें मार दो। जो होगा, मैं संभाल लूंगा। ये सुनकर 20-25 लोगों ने हम पर अटैक कर दिया।
उन्होंने प्रदीप के सिर पर लोहे की राड मारी। जिससे वह नीचे गिर पड़ा। पुलिस हमें बचाकर ले जाने लगी तो प्रदीप को भीड़ सरिये से मारती रही। उसे नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि जावेद का कहना है कि ये केस गलत है, वे उस दिन इलाके में थे ही नहीं। जबकि जख्मी प्रदीप शर्मा की ये सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर सामने आई है। जिसमें वह साथियों के साथ दिख रहा है। दूसरी फोटो में आप नेता जावेद हैं, जिन पर हत्या का केस दर्ज हुआ है।
अभिषेक के नाम पर शहीदी द्वार का प्रस्ताव आज निगम में आएगा
नूंह हिंसा में मारे गए पानीपत के अभिषेक के नाम पर शहर में शहीदी द्वारा बनाने की तैयारी की जा रही है। पानीपत सिटी के विधायक प्रमोद विज ने नगर निगम की सोमवार को हो रही हाउस बैठक में यह प्रस्ताव भेजा है। इसमें अभिषेक को शहीद का दर्जा देने की भी मांग रखी गई है। रविवार को पानीपत में भी कुछ युवकों ने हंगामा किया। उन्होंने विशेष समुदाय की दुकानों और झुग्गियों में तोड़फोड़ की। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
सीआईडी इंस्पेक्टर की वीडियो पर रिपोर्ट तलब
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सीआईडी इंस्पेक्टर की वीडियो पर रिपोर्ट तलब कर ली है। उन्होंने गृह सचिव को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ब्प्क् इंस्पेक्टर की वीडियो नूंह हिंसा के बाद सामने आई थी। जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि उन्हें पहले ही भीड़ जुटने और हिंसा की संभावना का इनपुट था। उन्होंने इसे आगे बता दिया था। हालांकि गृह विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें ऐसा कोई इनपुट नहीं मिला।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि आखिर सीआईडी इंस्पेक्टर ने अपना इनपुट किसे दिया था। फिर उस इनपुट पर क्या एक्शन लिया गया। इससे पहले गृहमंत्री ये भी कह चुके हैं कि नूंह हिंसा की सूचना उन्हें पुलिस ने नहीं बल्कि किसी प्राइवेट व्यक्ति ने फोन करके दी थी।
पुलिस ने हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन की पुष्टि की
नूंह हिंसा के पाकिस्तानी कनेक्शन की पुलिस ने पुष्टि कर दी है। नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा- पाकिस्तान से संबंधित कुछ ट्विटर हेंडल और फेसबुक अकाउंट्स की हिंसा भड़काने में संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने कुछ ट्विटर हेंडल्स का एनालसिस किया है। टेक्निकल डिटेल्स निकलवाने पर पता चला वे पाकिस्तान से चल रहे हैं। हिंसा को बढ़ाने में उनके ट्वीट्स का भी रोल रहा है।
इसे पाकिस्तानी यू-ट्यूबर अहसान मेवाती पाकिस्तानी से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसने नूंह हिंसा से पहले मोनू मानेसर को लेकर भड़काऊ वीडियो जारी किया था। जब नूंह में दंगे हो रहे थे तो भी वह लगातार उनकी वीडियो पोस्ट कर रहा था।
नूंह एसपी की दंगाइयों को वॉर्निंग
-सरपचों से बोले- आपको पता दोषी कौन, कान पकड़कर लाओ; वरना मैं अपने तरीके से लाऊंगा
हरियाणा में नूंह हिंसा में शामिल उपद्रवियों को नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने वॉर्निंग दी है। उन्होंने सरपंचों और क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों के साथ हुई मीटिंग में कहा है कि आपको पता है दोषी कौन है। इनको कान पकड़ कर ले आओ। वरना मैं लाऊंगा तो अपने तरीके से लाऊंगा, और लाना मुझे आता है
हरियाणा के नूंह में हिंसा के दौरान जिस सहारा होटल से पत्थरबाजी की गई थी, प्रशासन ने उसे गिरा दिया है। रविवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा में इस होटल पर बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। रविवार को लगातार तीसरे दिन नूंह में अवैध निर्माण हटाए जा रहे हैं।
More Stories
चकराता में बर्फबारी का मौसम: पर्यटकों और किसानों के लिए खुशी की बात
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?