मानसी शर्मा /- बिहार की राजनीति सियासी उठापटक लगातार जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहते तो प्रधानमंत्री भी बन सकते थे। यह किसी का भी नंबर लग सकता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश को गठबंधन के संयोजक या कोई अन्य बड़ा पद भी दिया जा सकता था। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सलाह दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस का आगे आना चाहिए। नीतीश कुमार से बात करनी चाहिए थी। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहें। पहल कर उन्होंने ही इंडिया गठबंधन को बनाया था।
मैं पीएम की रेस में नहीं हूं- अखिलेश यादव
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये अभी कहना मुश्किल है। यह तो आने वाला समय बताएगा कि मैं उनके साथ कैंपन करूंगा या नहीं। पीएम पद को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पीएम की रेस में नहीं हूं। जहां पर क्षेत्रीय पार्टी मजबूत हैं। वहां उनको तरजीह दी जानी चाहिए।
राम मंदिर को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रही है। बीजपी इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है।
More Stories
चकराता में बर्फबारी का मौसम: पर्यटकों और किसानों के लिए खुशी की बात
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?