मानसी शर्मा /- बिहार की राजनीति सियासी उठापटक लगातार जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहते तो प्रधानमंत्री भी बन सकते थे। यह किसी का भी नंबर लग सकता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश को गठबंधन के संयोजक या कोई अन्य बड़ा पद भी दिया जा सकता था। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सलाह दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस का आगे आना चाहिए। नीतीश कुमार से बात करनी चाहिए थी। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहें। पहल कर उन्होंने ही इंडिया गठबंधन को बनाया था।
मैं पीएम की रेस में नहीं हूं- अखिलेश यादव
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये अभी कहना मुश्किल है। यह तो आने वाला समय बताएगा कि मैं उनके साथ कैंपन करूंगा या नहीं। पीएम पद को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पीएम की रेस में नहीं हूं। जहां पर क्षेत्रीय पार्टी मजबूत हैं। वहां उनको तरजीह दी जानी चाहिए।
राम मंदिर को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रही है। बीजपी इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है।
More Stories
देहरादून में सूडान के छात्र ने किया दक्षिण अफ्रीका की युवती से रेप
प्रदूषण के चलते 5 साल कम हुई दिल्लीवालों की उम्र, रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
‘BIGG BOSS 18’ में हिना खान की धमाकेदार वापसी! कीमोथेरेपी के बाद TV पर पहली बार आएंगी नजर
पहले टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेइमानी का आरोप
महाराष्ट्र में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट, कांग्रेस को सता रहा पार्टी में फूट का डर
150 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन देखकर भड़क गए सुनील गावस्कर; कह बड़ी बात