नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 2 नवंबर 2025 को फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल सिंह सेखों की स्मृति में भारतीय वायु सेना की भव्य हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौड़ में पूरे भारत के 46 स्थानों पर लगभग 46,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। फरीदाबाद, हरियाणा के गौरव चौधरी ने 10 किलोमीटर की दौड़ में भाग लिया और इसे 2 घंटे 10 मिनट में पूरा किया। धावकों, प्रायोजकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल अनिल चौहान भी उपस्थित रहे।
आयोजन की विशिष्टताएँ और सामाजिक संदेश
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल फिटनेस और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था, बल्कि देशभक्ति और सैन्य सेवा के महत्व को भी उजागर करना था। प्रतिभागियों ने इस दौड़ के माध्यम से अनुशासन, दृढ़ता और साहस का संदेश दिया। हाफ मैराथन का यह आयोजन युवा और वरिष्ठ धावकों के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित हुआ, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता का प्रदर्शन किया।
समापन और विशेष कार्यक्रम
हाफ मैराथन के समापन पर भारतीय वायु सेना के पैराट्रूपर्स ने एक विशेष पैरा जंपिंग शो प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस अद्भुत और प्रेरणादायक आयोजन के लिए आयोजकों, सुरक्षा कर्मियों और भारतीय वायु सेना को विशेष धन्यवाद दिया गया। इस हाफ मैराथन ने न केवल धावकों को चुनौती दी, बल्कि राष्ट्रीय सेवा और साहसिक भावना को भी पूरे देश में फैलाया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित