नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति के डिप्टी चेयरमैन अमित खरखड़ी ने नजफगढ़ ज़ोन और पश्चिमी ज़ोन के शिक्षा विभाग के अधिकारियों व सभी निगम विद्यालयों के प्रिंसिपलों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों की प्रशासनिक व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, साफ़ पेयजल, शिक्षा की गुणवत्ता तथा अन्य समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करना रहा।
बैठक में डिप्टी चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके संपूर्ण विकास की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसी क्रम में उन्होंने अधिकारियों व प्रिंसिपलों से मौजूदा स्थिति और चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
अमित खरखड़ी ने आश्वासन दिया कि विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं का समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। चाहे वह सफाई कर्मचारियों की कमी हो, समय पर फंड जारी न होना हो या बार-बार बेवजह ऑनलाइन रिपोर्टें माँगी जाना हो—हर मुद्दे पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं होते, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण और भविष्य संवारने का केंद्र होते हैं। इसलिए हमें मिलकर सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों को सभी मूलभूत सुविधाएँ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो।
बैठक के दौरान प्रिंसिपलों और अधिकारियों ने भी अपने सुझाव साझा किए। इसमें विद्यालयों में सुरक्षा उपायों की मजबूती, शिक्षकों के प्रशिक्षण और आधारभूत ढाँचे के सुधार जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
डिप्टी चेयरमैन ने बताया कि पिछले ढाई वर्षों से शिक्षा समिति सक्रिय न होने के कारण शिक्षा व्यवस्था में अव्यवस्था उत्पन्न हुई है। अब शिक्षा समिति और शिक्षा विभाग मिलकर एक रोडमैप तैयार कर रहे हैं, जिसमें विद्यालयों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे।
बैठक में उपस्थित प्रिंसिपलों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के संवाद से शिक्षा व्यवस्था में निश्चित ही सकारात्मक सुधार होंगे।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया