
नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- भविष्य में किसानों के लिए सौर फार्म विकसित करने में बैंक योग्य परियोजना को क्रियान्वित करने को लेकर नाबार्ड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस एस वसीहरन ने दिल्ली के उजवा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सौर फार्म का दौरा कर सौर फार्म से जुड़ी तकनीकी व फाइनेंसिएल जानकारियों का अवलोकन किया।


इस दौरे के दौरान महाप्रबंधक एस एस वसीहरन ने केवीके दिल्ली की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि केविके उजवा ने किसानों से जुड़े हर मुद्दे व कृषि प्रणालियों पर काफी काम किया है। उन्होने अपने दौरे को लेकर बताया कि नाबार्ड पीएम मोदी की किसानों को बिजली फ्री देने की योजना पर काम कर रहा है।

इसी को ध्यान में रखते हुए यह दौरा किया गया है। उन्होने बताया कि भविष्य में नाबार्ड सौर उर्जा फार्म विकसित करने को लेकर किसानों को वित्तिय सहायता प्रदान करने का मन बना रहा है। ताकि किसान स्वयं के सौर फार्म विकसित कर बिजली उत्पादन कर सकें। इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ. डी के राणा, गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ रितु सिंह, बागवानी विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार, डॉ. बृजेश यादव तथा केंद्र के प्रसार विशेषज्ञ कैलाश ने बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कराया तथा नाबार्ड अधिकारी के साथ केंद्र की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
More Stories
अभी घर वापस न लौटें’, सीमावर्ती इलाकों के नागरिकों जेके पुलिस का आदेश
मीडिया में खबर आते ही शुरू हुई मधु विहार ओवरब्रिज की लिफ्ट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, आतंकवाद पर देंगे बड़ा संदेश
पाकिस्तान की सेना आतंकियों के साथ खड़ी हुई’- डीजी ऑपरेशंस
सीमा पर सीजफायर के बाद अब देश में सियासी जंग शुरू
हल्द्वानी में दिनदहाड़े युवक की पिटाई और अपहरण, CCTV ने खोली पोल