-40 वर्ष की आयु में छोड़ गये संसार, प्रशंसकों को लगा झटका, -सिद्धार्थ शुक्ला की अकस्मात मौत पर रितू दहिया कुंडू ने दिया युवाओं को संदेश


नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मात्र 40 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गये नवादित कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए नजफगढ़ की बेटी रितू दहिया कुंडू ने कहा कि आजकल के नौजवानों में जिम व नशे का भूत सवार है। जिसकारण छोटी अवस्था में ही वो दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। हालांकि नवोदित कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला ने थोड़े समय में ही अपनी प्रतिभा से प्रतिष्ठा की नई उंचाईयां छू ली थी लेकिन उनके अचानक जाने से उनके प्रशंसकों को काफी गहरा आधात लगा है। हालांकि सिद्धार्थ षुक्ला का विवादों से भी गहरा नाता रहा है लेकिन फिर भी वह एक-एक कदम बढ़ते रहे और नई उचांईयां छूते रहे।
सिद्धार्थ शुक्ला की मात्र 40 साल की उम्र में मृत्यु को लेकर उन्होने कहा कि आजकल के नौजवानों में जिम व नशे का जो भूत सवार है यह उसी का नतीजा है कि हमारे नौजवान छोटी उम्र में ही बिमारियों से घिरकर जान जोखिम में डाल रहे है और अपने पारिवारिक दायित्व पूरे किये बिना ही मृत्यु के आगोश में समा रहे हैं। उनको यह जानना चाहिए कि जिम करना गलत नही है परन्तु दिखावे की दुनिया के लिए अपनी जान जोखिम में डालना गलत है। उन्होने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि भला स्वस्थ व सुडौल शरीर किसे अच्छा नही लगता लेकिन युवाओं को जिम में दिये जाने वाले सप्लीमेंट व शक्तिवर्धक दवाओं से बचना चाहिए। प्राकृतिक रूप से शरीर को सुडौल बनाना ही उनका पहला लक्ष्य होना चाहिए। लेकिन आज के युवा दिखावे की दुनिया सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम, फेसबुक व व्हाट्स्एप पर कुछ लाईक व कामेंटस के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाल लेते है। उन्हे यह सोचना चाहिए की पहले उनका अपना जीवन है फिर उनका परिवार व सगे-संबंधी व यार दोस्त है जिन्हे आपकी जरूरत है। बाहरी दुनिया में खुदको सुन्दर दिखाने के चक्कर में अपनो से दूर हो जाना कहीं की समझदारी नही है। आप जैसे हो अपने माता-पिता, भाई-बहन व परिवार के लिए बेहतरीन हो। आपके रहने या ना रहने से बाहर वालों को रत्ती भर भी फर्क नही पड़ता लेकिन आप आपने परिवार की जान हो, परिवार के लिए आप अपना ख्याल रखों।

About Post Author