बीजिंग/शिव कुमार यादव/- विश्व में तेजी से बन रहे नये ध्रुवीकरण के चलते अमेरिका-चीन के रिश्तों में भी बदलाव आ रहा है। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन की यात्रा से अमेरिका-चीन के तनावग्रस्त संबंधों के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन की यात्रा के दौरान चीन और अमेरिका आर्थिक और वित्तीय क्षेत्रों में आम सहमति पर पहुंचे और बीजिंग आम सहमति को व्यावहारिक परिणामों में बदलने के लिए वाशिंगटन के साथ काम करने को तैयार है, जिससे द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों में सुधार होगा। वित्त उप मंत्री लियाओ मिन ने गुरुवार से मंगलवार तक चली येलेन की यात्रा के परिणामों पर जानकारी देते हुए यह टिप्पणी की। “दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच आर्थिक और वित्तीय नीति समन्वय और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को गहरा करना बहुत महत्वपूर्ण है।“
लियाओ ने कहा, “ दोनों देशों और दुनिया की आर्थिक और वित्तीय प्रणालियों की स्थिरता बनाए रखने के साथ-साथ महामारी के बाद आर्थिक सुधार और विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्व, जिसके लिए चीन ने हमेशा एक खुला और सकारात्मक रवैया बनाए रखा है ।” दोनों पक्ष पिछले साल स्थापित आर्थिक और वित्तीय कार्य समूहों के ढांचे के तहत आम सहमति को लागू करना जारी रखेंगे। लियाओ ने कहा कि दोनों कार्य समूहों की चौथी बैठक अप्रैल के मध्य में विश्व बैंक समूह और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की वाशिंगटन में बैठक के दौरान अलग-अलग आयोजित होने वाली है।
अपनी यात्रा के दौरान, येलेन ने प्रधानमंत्री ली कियांग, उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग, वित्त मंत्री लैन फोआन और पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के गवर्नर पैन गोंगशेंग से अलग-अलग मुलाकात की। उन्होंने चीनी विश्वविद्यालय के छात्रों और विद्वानों से भी बातचीत की। लियाओ ने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय चैनलों के माध्यम से दोनों देशों और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के संतुलित विकास के मुद्दे पर गहन चर्चा करने पर सहमत हुए हैं, जो आर्थिक परिवर्तन और उच्च गुणवत्ता वाले विकास के लिए चीन के नीतिगत उद्देश्यों और प्रथाओं के अनुरूप है।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
अब जिम में नहीं होंगे पुरुष ट्रेनर, टेलर भी नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?