मानसी शर्मा / – हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि नफेसिंह राठी हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई को करनी चाहिए। इसके लिए वह जल्द ही हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे। उनका कहना है कि सीबीआई को सरकार यह केस कब ट्रांसफर करेगी। इसके लिए भी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। चौटाला कहा कि हमें सरकार पर भरोसा नहीं है कि सरकार इस मामले में परिवार को न्याय दिल पाएगी। अभय चौटाला बहादुरगढ़ में आयोजित नफे सिंह राठी की रस्म तेहरवीं शोकसभा में पहुंचे थे। यहां उन्होंने नफे सिंह राठी को पुष्पांजलि भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि और परिवार को सांत्वना भी दी।
अभय चौटाला का कहना नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई को करनी चाहिए। इतना ही नहीं यह केस सीबीआई को सरकार कब ट्रांसफर करेगी। इसके लिए भी वह हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। अभय चौटाला का कहना है कि उन्हें सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है कि सरकार नफे सिंह राठी के परिवार को न्याय दिलवा पाएगी। उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि सरकार नफे सिंह राठी को मरवाने वाले लोगों को पुलिस कब गिरफ्तार करेगी। चौटाला का कहना है कि नफे सिंह राठी को मारने वाले तो केवल शूटर हैं। उन्होंने सिर्फ पैसे लेकर नफे सिंह राठी का मर्डर किया है। नफेसिंह राठी की हत्या सरकार की साजिश है और सरकार के साथ-साथ भाजपा के स्थानीय नेता इसके दोषी हैं।
कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लेंगे बड़ा फैसला- अभय चौटाला
अभय सिंह चौटाला का कहना है कि वे आज डीसी और एसपी से भी इस मामले में बात करेंगे कि आखिर पुलिस की जांच कहां तक पहुंची है। उनका कहना है कि अगर पुलिस जांच से वे संतुष्ट नहीं हुए तो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बड़ा फैसला लेंगे। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस जांच किस तरह से आगे बढ़ती है।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर