
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में नई आबकारी नीति के खिलाफ मंगलवार को भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। नजफगढ़ में गौशाला रोड़ स्थित ठेके के बाहर भाजपा के निगम पार्षदों, जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर शराब ठेकों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में नजफगढ़ जिला अध्यक्ष विजय सोलंकी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता डबास, महिला मोर्चा महामंत्री शिवानी सिंह, स्थानीय मंडल अध्यक्ष विजेन्द्र चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश सोलंकी, भाजपा नेता तरूण यादव, हरेन्द्र सिंघल, नजफगढ़ पार्षद मीना तरूण यादव व नजफगढ़ निगम वार्ड जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे।
इस मौके पर भाजपा नेता हरेनद्र सिंघल ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और सभी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाये। चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमने शराब ठेकों से होने वाली परेशानी को लेकर सरकार को कई बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है। उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले मंगलवार तक इन ठेकों को हटाने के लिए सरकार ने कोई कार्यवाही नकी की तो भाजपा अपना विरोध प्रदर्शन और तेज करेगी। वहीं भाजपा नेता हरेन्द्र सिंघल ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली में शराब माफिया से सांठगांठ कर ली है और उन्हे खुश करने के लिए सभी नियमों को ताक पर रखकर ठेकों का वितरण किया जा रहा है। दिल्ली गेट के पास बने इस ठेके के कारण हजारों स्कूली बच्चियों का जीवन खतरे में पड़ गया है। यहां आसपास पांच सरकारी स्कूल है व ठेके के दोनो तरफ मंदिर है। फिर भी सरकार अपनी आंख मूंदे बैठी है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा