

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में सड़के धंसने के मामले आम हो गये है। पिछले 2 महीनों में ही करीब 5 मामले सामने आ चुके है। फिर भी कोई भी विभाग इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नही है। रविवार को भी नजफगढ़ की तुड़ा मंडी में रोड़ियों से भरा एक ओवर लोडिड ट्रक बीच सड़क में धंस गया। गनीमत यह रही कि ट्रक के नीचे दबे टीपर व आटो में बैठे यात्री व चालक बाल-बाल बच गये। वरना हादसा गंभीर रूप ले लेता।
नजफगढ़ में आये दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं फिर प्रशासन इस पर कार्यवाही करने से बचता ही दिखाई देता है। अब से पहले भी नजफगढ़ में कई जगह सड़कें धंस चुकी हैं। लेकिन आज तक गलती किस विभाग की है यह कभी जांच मंे सामने नही आया है। अकेले तुड़ा मंडी मंे ही यह पांचवा हादसा है। लेकिन एमसीडी, पीडब्ल्यूडी व डीएमआरसी इस मामले में कोई संज्ञान नही ले रही है। हालांकि कुछ मामलों में तो एसडीएम की जांच भी बैठाई गई है लेकिन आज तक कोई रिपोर्ट सामने नही आई है और ना ही किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई है। इस हादसें में एक एमसीडी का टीपर व एक आॅटों क्षतिग्रस्त हुए हें लेकिन गनीमत यह रही कि कई आदमी इसकी चपेट में आने के बावजूद बाल-बाल बच गये। जब मुख्य मार्ग पर ट्रक चल रहा था तो उसके साथ से पेदल लोग व छोटे-बड़े वाहन गुजर रहे थे। अचानक सड़क पर ओवरलोड ट्रक धंस गया और कुछ वाहनों के उपर रोड़ी भी गिर गई। टीपर चालक संदीप ने बताया कि जब ये हादसा हुआ तो एकदम से उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया और रोड़ियों से भरा ट्रक उनके टीपर पर गिरने लगा। लेकिन चपेट में आने के बाद भी वह बच गये तो उन्होने भगवान का शुक्रिया अदा किया।
इस संबंध में लोगों की माने तो जब से नजफगढ़ में डीएमआरसी ने अपना काम शुरू किया है तब से इस तरह के हादसे बढ़ें है। लेकिन डीएमआरसी के अधिकारी कहते हैं कि उनके काम में कोई चूक नही हैं। यह लापरवाही एमसीडी व पीडब्ल्यूडी विभाग की है। वहीं पीडब्ल्यूडी व एमसीडी एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है तथा डीएमआरसी को भी इन हादसों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि एसडीएम विनय कौशिक ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जायेगी। ताकि कमी कहां और किस विभाग की लापरवाही के चलते सड़के धंस रही है इसका पता लगाया जा सके।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा