नई दिल्ली/नजफगढ़/उमा सक्सेना/- नजफगढ़ वार्ड के नवीन प्लेस, डी-ब्लॉक में क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। स्थानीय निगम पार्षद श्री अमित खरखड़ी ने एक भव्य, आधुनिक और बहुउद्देशीय पार्क का विधिवत उद्घाटन किया। इस पार्क के निर्माण से वर्षों से उपेक्षित और खाली पड़ी भूमि अब हरियाली, फिटनेस और सामुदायिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित हो गई है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने इस पहल का स्वागत किया।
स्थानीय मांग को मिला ठोस रूप
जिस भूमि पर इस पार्क का निर्माण हुआ है, वह कॉलोनीवासियों द्वारा अपने संसाधनों से खरीदी गई थी, लेकिन लंबे समय तक इसके विकास की कोई ठोस योजना नहीं बन पाई थी। क्षेत्रवासियों की इस पुरानी मांग को गंभीरता से लेते हुए निगम पार्षद अमित खरखड़ी ने इस दिशा में पहल की। जनसहयोग और सरकारी संसाधनों के समन्वय से पार्क के निर्माण का कार्य पूरा कराया गया, जिससे स्थानीय निवासियों का सपना साकार हो सका।

ओपन जिम और हाईमास्ट लाइट से बढ़ी सुविधाएं
पार्क के विकास के तहत सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत के फंड से अत्याधुनिक ओपन जिम की स्थापना की गई है। इससे युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। वहीं पार्क में हाईमास्ट लाइट लगाने का कार्य भी प्रगति पर है, जिससे रात के समय भी पार्क सुरक्षित और उपयोगी बना रहेगा।
बच्चों के लिए झूले, सुंदरता पर विशेष ध्यान
निगम पार्षद अमित खरखड़ी ने अपने निजी फंड से बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगवाए। साथ ही पार्क के सौंदर्यीकरण, पाथवे और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे यह स्थान सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षक बन सके।
जनसेवा को बताया प्राथमिकता
उद्घाटन के दौरान निगम पार्षद अमित खरखड़ी ने सांसद कमलजीत सहरावत का आभार व्यक्त करते हुए स्थानीय निवासियों को उनके सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों का जीवन स्तर बेहतर बनाना, स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना और सुविधाओं का विस्तार करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नजफगढ़ वार्ड में कुल छह नए पार्क विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें से पांच का कार्य पूरा हो चुका है और शेष पर काम जारी है।
क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल
पार्क के उद्घाटन पर स्थानीय निवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों का कहना है कि वर्षों से खाली पड़ी भूमि अब बच्चों के खेलने, बुजुर्गों के टहलने और युवाओं के व्यायाम के लिए एक सुरक्षित और सुंदर स्थान बन गई है। यह पार्क न केवल हरियाली बढ़ाएगा, बल्कि सामाजिक मेलजोल, स्वस्थ जीवनशैली और सामुदायिक भावना को भी मजबूत करेगा।


More Stories
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा